उधवा : राधानगर थाना अंतर्गत उधवा चौक स्टेट बैंक के निकट एक कबाड़ी दुकान में आरपीएफ ने स्थानीय पुलिस की मदद से शनिवार को छापेमारी कर रेलवे से चोरी की गयी 10 क्विंटल लोहे का समान के साथ एक को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार कुछ दिन पूर्व साहिबगंज रेलवे क्षेत्र से भारी मात्र में रेलवे की समान चोरी हुई थी.
इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर जेके सिंह ने शनिवार को राधानगर थाना पुलिस की मदद से मो जलामिन शेख उर्फ जलामुद्दीन शेख के कबाडी दुकान में छापेमारी की. जहां से चोरी की गयी सामान बरामद की और सावेद शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. छापेमारी का नेतृत्व राधानगर थाना सअनि महेंद्र चौबे ने किया.