साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के साहिबगंज रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर सोमवार अहले सुबह टमटम स्टैंड स्थित रेलवे पुल के ऊपर रेलवे ट्रैक पर एक सिर कटा शव रेल पुलिस ने बरामद किया है. जीआरपी थाना प्रभारी एस डी पासवान ने बताया कि पोस्ट मार्टम करा कर यूडी केश दर्ज कर लिया गया है.
मृतक की पहचान गोड्डा जिला के ठाकुरगंगटी थाना अंतर्गत दाहु सरकारी स्कूल पररिया निवासी आशुतोष उम्र 18 वर्ष पिता रामउचित मंडल के रूप में शिनाख्त की गयी है. उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनो को शव सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.