Advertisement
कार्रवाई हुई, पर नहीं रूका काला धंधा
पतना इलाके में अवैध रूप से डंप हो रहा कोयला बरहरवा : बरहरवा व रांगा थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की मिली भगत से अवैध कोयला का धंधा जारी है. शायद इस मामले में अब तक पुलिसिया कार्रवाई महज खानापूर्ति ही रही. जानकारी के मुताबिक रांगा थाना क्षेत्र के पतना चौक, सोमवार हटिया रोड […]
पतना इलाके में अवैध रूप से डंप हो रहा कोयला
बरहरवा : बरहरवा व रांगा थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस की मिली भगत से अवैध कोयला का धंधा जारी है. शायद इस मामले में अब तक पुलिसिया कार्रवाई महज खानापूर्ति ही रही. जानकारी के मुताबिक रांगा थाना क्षेत्र के पतना चौक, सोमवार हटिया रोड सहित कई स्थानों पर कोयला माफिया द्वारा अवैध रूप से कोयला का कारोबार बेरोक -टोक किया जा रहा है.
पैनम से चुराये कोयले को खपाने में लगे हैं माफिया
जानकारी के मुताबिक उपरोक्त थाना क्षेत्र मे सक्रिय कोयला माफियाओं द्वारा अमड़ापाड़ा स्थित पैनम से चोरी किये गये कोयला को जमा कर खपाने का काम करते हैं. प्रतिदिन हिरणपुर-केंदुवा रोड होते हुए इस धंधे से जुड़े दर्जनों लोग मोटर साइकिल पर कोयला लाद कर पतना चौक व आस-पास के स्थानों तक पहुंचाते हैं. जहां माफियाओं द्वारा प्रति क्वींटल 450 से 500 रुपये की दर से खरीदते हैं. फिर उसी कोयले को 600 से 700 रुपये की दर से ईंट व टाली भट्ठा में सफ्लाई करते हैं.
इन क्षेत्रों से प्रतिदिन मोटरसाइकिल व टमटम से काफी मात्र में कोयला राधानगर थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर लगे ईंट व टाली भट्ठा में भेजा जाता है. जिसमें बरहरवा, रांगा व राधानगर थाना पुलिस को माफियाओं द्वारा बंधी-बंधाई रकम पहुंचाई जाती है.
क्या कहते है पदाधिकारी
साहिबगंज एसपी सुनील भास्कर ने कहा कि इस तरह की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement