23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खदान में गिरा पोकलेन, एक के मौत की आशंका

– एक अन्य मजदूर घायलप्रतिनिधि, मंडरोमिर्चाचौकी के भुताहा पहाड़ के पास संध्या साढे चार बजे एक पत्थर खदान नंबर चार में पोकलेन मशीन के गिर जाने से एक की मौत व एक घायल हो गये हैं. हालांकि शव को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस के अनुसार सुबह तक मामला साफ हो पायेगा. खबर […]

– एक अन्य मजदूर घायलप्रतिनिधि, मंडरोमिर्चाचौकी के भुताहा पहाड़ के पास संध्या साढे चार बजे एक पत्थर खदान नंबर चार में पोकलेन मशीन के गिर जाने से एक की मौत व एक घायल हो गये हैं. हालांकि शव को बरामद नहीं किया जा सका है. पुलिस के अनुसार सुबह तक मामला साफ हो पायेगा. खबर है कि दुर्घटना के पहले पोकलेन पर एक चालक व एक खलासी सवार था. पोकलेन किसी भाजपा नेता वद्री भगत का बताया जाता है. मिली जानकारी के अनुसार खदान के ऊपर पोपलेन से पहाड़ को तोड़ा जा रहा था. इसी बीच पोपलेन खुदाई वाली सड़क के किनारे पर था. ड्राइवर द्वारा पोपलेन को सड़क पर संतुलन बनाये रखने के लिये भरसक प्रयास किया गया. लेकिन धसना गिरने के कारण वे बचा नहीं सके और पहाड़ से नीचे खदान में आ गिरे. जिस खदान में गिरे हैं वे जाहिद अंसारी का बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार पोकलेन चला रहे चालक राजेश कुमार उम्र 30 वर्ष छपरा निवासी की मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. जो पोकलेन के नीचे दबे हैं. जबकि एक व्यक्ति जो मजदूर बताये जाते हैं गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इनका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. इधर सूचना मिलते ही मिर्जाचौकी थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को निकालने का प्रयास कर रहे थे. समाचार लिखे जाने तक शव नहीं निकाला गया था. थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. शव की बरामदगी के लिए पोकलेन व मलवा को हटवाया जा रहा है.—————-फोटों नं 13 एसबीजी 25 हैं.कैप्सन: शुक्रवार को इसी पोपलेन में दबा ड्राइवर.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें