साहिबगंज : लोहंडा में पूर्व से स्थित सिंचाई पाइप को अवरुद्ध कर साहिबगंज–गोविंदपुर सड़क निर्माण करने का ग्रामीणों ने विरोध किया है. इसे लेकर मंगलवार को ग्राम प्रधान राजु मुंडा, बड़ा तौफीर पंचायत के मुखिया वीर कुमार मुंडा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराते हुए चक्का जाम कर दिया. इससे सड़क के दोनों ओर वाहनों का जाम लग गया.
मौके पर उन्होंने कहा कि लगभग 300 एकड़ जमीन सड़क किनारे है. पहले पुल थी तो सिंचाई होती थी, लेकिन पुल को खत्म कर देने के कारण आवाजाही के साथ पानी की निकासी बंद हो गयी. इससे लोगों को खेती में कठिनाई हो रही है.
सड़क जाम की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी राजेंद्र राम पहुंचे तथा लोगों को समझाकर सड़क जाम खत्म कराया. इस दौरान सुबह 10 बजे से एक बजे तक जाम लगा रहा.
मौके पर शिव शंकर उरांव, शिव कुमार टिबडेवाल, राज कुमार मुंडा, राजु मुंडा, राहुल मुंडा, बिरसा मुंडा, एतना मुंडा, करन उरांव, मुन्ना मंडल, बालमुकुंद मंडल, लक्ष्मी उरांव, होपना हेंब्रम, मोनिका मुमरू, रंजीत उरांव, एतवारी उरांव, कन्हैया मंडल आदि उपस्थित थे.