साहिबगंज : अध्यक्ष ग्राम शिक्षा सह अभिभावक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को रेलवे जेनरल इंस्टीटय़ूट के मैदान में प्रदेश अध्यक्ष रामनाथ प्रमाणिक की अध्यक्षता में हुई. इसमें छपरा में मिड–डे मिल के खाने से 23 बच्चों की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए दो मिनट का मौन रख कर शोक व्यक्त किया गया.
साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री से विशेष जांच दल गठित कराने की मांग की गयी. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के सभी विद्यालयों मे रसोई घर, भंडार कक्ष बनाने की मांग की है. इस दौरान कहा गया कि पंचायत स्तर पर उड़नदस्ता कर गठन कर जांच करायें तथा संयोजिका व रसोइया से मेन्यू के आधार पर सब्जी व मसालों की गुणवत्ता, सरसो तेल की जांच कर खाना बनाया जाये.
मौके पर प्रखंड अध्यक्ष मीना देवी, ललिता देवी, मीनू देवी, संध्या देवी, रीता देवी, सुषमा देवी, प्रेमलता, रूबी देवी, ममता देवी, सावित्री देवी, गीता देवी, सुपनी देवी, शोभा देवी, अंजनी देवी, गीता देवी, माला देवी, नीतू देवी, रामजी चौधरी, अंजलि देवी, रेखा देवी सहित कई सदस्य मौजूद थे.