साहिबगंज: शहर के नेताजी सुभाष चौक स्थित जिरवाबाड़ी ओपी के सामने बीते रविवार की रात गिट्टी लोड ट्रक घर में घुस गया है. इसमें कोई भी हताहत नहीं हुआ है. दुर्घटना के बाद से ड्राइवर फरार है.
जिरवाबाड़ी ओपी पुलिस के अनुसार बीते रविवार की रात करीब 11 बजे हाइवा जेएच 18 डी 4036 तेज रफ्तार से साक्षरता मोड की ओर से आ रही थी. पुलिस लाइन के पास पहुंचते ही हाइवा असंतुलित होकर जयप्रकाश सिंह के घर को क्षतिग्रस्त करते हुए दिलीप लोहिया के मकान में घुस गया.
हाइवा में गिट्टी ओवरलोड था. इधर, सूत्रों की मानें तो हाइवा का ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह दुर्घटना होने की बात सामने आ रही है. इधर, दिलीप लोहिया ने हाइवा के ड्राइवर के खिलाफ जिरवाबाड़ी ओपी में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.