21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्घटना में मरने वाले के पास मिला पिस्तौल

आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना! शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमानीजोर व शहरपुर के बीच निर्माणाधीन पुलिया के नीचे सवेरे-सवेरे पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. इन दोनों शवों के ऊपर उनकी बाक उलटी हुई थी और दोनो शव बाईक से दबे हुए थे. पुलिस ने डब्लु […]

आपराधिक घटना को अंजाम देने की थी योजना!
शिकारीपाड़ा : दुमका रामपुरहाट मुख्य पथ पर सिमानीजोर व शहरपुर के बीच निर्माणाधीन पुलिया के नीचे सवेरे-सवेरे पुलिस ने दो युवकों का शव बरामद किया है. इन दोनों शवों के ऊपर उनकी बाक उलटी हुई थी और दोनो शव बाईक से दबे हुए थे.
पुलिस ने डब्लु बी 46-2058 के इन दोनों बाइक सवार मृतकों की शिनाख्त कर ली है. दोनों पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिले के रामपुरहाट थाना क्षेत्र के बड़ोपहाड़ी के रहने वाले थे. इनमें से एक का नाम अंगुर शेख (35 वर्ष) और दूसरे का बड़ जान शेख (34 वर्ष) था.
शिकारीपाड़ा के थाना प्रभारी एसके सुमन ने बताया कि ये सड़क दुर्घटना का मामला है़ मृतक अंगुर शेख के जैकैट की जेब से देशी पिस्तौल बरामद हुआ है़ जिसमें कारतूस भी लोड था. कारतूस पर मिस फायर का दाग है़ संभवत: किसी घटना को अंजाम देने के क्रम में तेजी से बाइक चलाने से दुर्घटना हुई है़
पुलिस कर रही कई बिंदुओं की छानबीन
पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है़ संबंधित थाना से मृतक के चरित्र का पता चलेगा़ थाना में इस मामले में कांड संख्या 7/15 में भादवि की दफा 279, 304 ए एवं आर्म्स एक्ट की धारा 25 (1) (बी), ए, 26, 35 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
‘‘दो व्यक्तियों का शव पुलिया के नीचे से बरामद किया गया है. उनके पास से एक देशी पिस्तौल भी मिला है. वे इस क्षेत्र में किस लिए आये थे और उन्होंने यह देशी पिस्तौल किन उद्देश्यों से रखा था, यह जांच का विषय है. पुलिस पड़ताल में जुटी है.
अनूप टी मैथ्यू, एसपी, दुमका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें