27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौत 1 ::::: चलती ट्रैक्टर में चढ़ने के क्रम में गिरा मजदूर, मौत

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के सामने एनएच 80 पर गुरुवार को सुबह 10 बजे चलती ट्रैक्टर के पीछे डाला पर चढ़ने के क्रम में गिर जाने से जिरवाबाड़ी चानन के 60 वर्षीय मजदूर गोखुल मंडल की मौत हो गयी है. घायलावस्था में गोखुल को इलाज के लिए परिजनों ने […]

नगर प्रतिनिधि, साहिबगंजजिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के सामने एनएच 80 पर गुरुवार को सुबह 10 बजे चलती ट्रैक्टर के पीछे डाला पर चढ़ने के क्रम में गिर जाने से जिरवाबाड़ी चानन के 60 वर्षीय मजदूर गोखुल मंडल की मौत हो गयी है. घायलावस्था में गोखुल को इलाज के लिए परिजनों ने सदर अस्पताल में भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जिरवाबाड़ी ओपी थाना के एएसआइ एलबी प्रसाद जिला सदर अस्पताल पहुंच कर मृतक के परिजनों व मोटर चालक सजीबुल से पूछताछ कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के पूछताछ के क्रम में मोटर साइकिल सवार सजीबुल ने बताया कि वे अपने घर दक्षिण बेगमगंज से अपनी पत्नी के साथ पुत्र को डॉक्टर से दिखाने के लिये साहिबगंज आ रहे थे, इसी क्रम में कृषि विज्ञान केंद्र के पास मृतक ट्रैक्टर में चढ़ने के क्रम में गिर गया. ट्रैक्टर चालक सहित फरार है. वहीं एसआइ एलबी प्रसाद ने मृतक के परिजनों से कहा कि पता किया जाय कि ट्रैक्टर किसका था. ट्रेक्टर के विरुद्ध मामला दर्ज किया जायेगा. वहीं जिला सदर अस्पताल पहुंची मृतक गोखुल की पत्नी झलिया देवी सहित अन्य परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल था. थाना प्रभारी राजेंद्र दास ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.——————————–फोटों नं 15 एसबीजी 1,2 हैं.कैप्सन: गुरुवार को मृतक गोखुल को देखते पुलिस व परिजनरोती बिलखती पत्नि व अन्य महिलाएं.स्थानीय लोगों ने मोटर साइकिल चालक को पकड़ा.घटना जिरवाबाड़ी ओपी थाना क्षेत्र के कृषि विज्ञान केंद्र के पास एनएन 80 पर घटा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें