गुरु पूर्णिमा पर कई कार्यक्रम
साहिबगंज : गुरु पूर्णिमा के अवसर पर शहरवासियों ने गंगा स्नान कर पूजा–अर्चना की. इस अवसर पर अहले सुबह से ही स्थानीय गोपालपुर गंगा घाट, मुक्तेश्वर धाम गंगा घाट, पुरानी साहिबगंज सीढ़ी घाट, कबुतर खोपी गंगा घाट व सकरीगली गंगा घाट में स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
घाटों पर लोगों ने गंगा स्नान कर मां गंगा व स्थानीय शिव मंदिरों में पूजा–अर्चना कर दरिद्र नारायणों के बीच अन्न, वक्त व द्रव्य दान किये. स्नान के लिए सुबह 10 बजे तक भीड़ लगी रही.