22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन शव कब्र से गायब, गांव में सनसनी

बरहरवा में मृत मानव अस्थियों की तस्करी का मामला आया सामने बरहरवा : थाना क्षेत्र के झि कटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट से तीन शव कब्र से गायब कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो बरहरवा व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 7-8 साल के बाद पुन: […]

बरहरवा में मृत मानव अस्थियों की तस्करी का मामला आया सामने
बरहरवा : थाना क्षेत्र के झि कटिया पंचायत अंतर्गत पहाड़िया पोखर श्मशान घाट से तीन शव कब्र से गायब कर लिये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ग्रामीणों की माने तो बरहरवा व आसपास के क्षेत्रों में लगभग 7-8 साल के बाद पुन: मृत मानव अंग तस्कर गिरोह सक्रिय हो उठा है.
झि कटिया गांव के वार्ड सदस्य शिव कुमार महतो, ग्रामीण बबलू प्रामाणिक, मनोज महतो, बमबम कुमार, अमरजीत कुमार, रेजाउल हक आदि ने बताया कि लगभग 14-15 दिन पूर्व झि कटिया गांव निवासी अनिल महतो, योगी टोला निवासी मालती देवी तथा एक व्यक्ति का शव पहाड़िया पोखर श्मशान घाट में दफनाया गया था. शव के दफनाये जाने के बाद महज सप्ताह भर के भीतर तीनों के शव को कब्र से खोद कर निकाल लिया गया.
मामले की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत फैल गयी. ग्रामीणों की माने तो लगभग 7-8 साल पूर्व भी इसी श्मशान घाट से झि कटिया गांव निवासी विद्यासागर महतो का भी शव कब्र से निकाल कर गायब कर दिया गया था. जिसका सुराग आज तक लोगों को नहीं मिल पाया है. जानकारों की माने तो मानव तस्कर गिरोह द्वारा इस तरह की घटना को अंजाम दिया जाता है और शरीर के महत्वपूर्ण अंगों को निकाल कर ऊंचे दामों पर बेचा जाता है.
इलाके के लोग सकते में
लगातार तीन मृतकों के शव को कब्र से उखाड़ ले जाने का मामला सामने आने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. मामले में जितनी मुंह उतनी बातें सामने आ रही है. हालांकि इससे पहले भी इस तरह का मामला सात-आठ साल पहले भी आ चुका है. जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पाया है. वहीं स्थानीय लोग मामले को लेकर इस बार गंभीर हैं और जांच की मांग कर रहे हैं.
झिकटिया पंचायत के पहाड़िया पोखर श्मशान घाट का मामला
किसी भी मनुष्य के मृत्यु के बाद उसका कंकाल ‘‘हड्डी’’ कम से कम सात-आठ सालों तक सुरक्षित रहता है. मानव कंकाल में काफी मात्र में कैल्शियम पाया जाता है, जिसका उपयोग रासायनिक खाद बनाने में किया जाता है.
-डॉ कालीदास मुमरू , प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बरहरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
इस तरह की घटना की जितनी भी निंदा की जाय कम है. मामले को लेकर एसपी साहिबगंज से वार्ता कर सख्त कार्रवाई करने को कहा जायेगा.
विजय हांसदा, सांसद, राजमहल
‘‘ मृत्यु के बाद चाहे कोई भी धर्म के लोग हो पंचतत्व में विलीन हो जाते हैं. किसी श्मशान घाट से शव की चोरी दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन से वार्ता करेंगे.
-आलमगीर आलम , विधायक , पाकुड़
‘‘ ऐसी कोई जानकारी हमें नहीं मिली है. यदि इस तरह का मामला सामने आता है तो पुलिस इसकी जांच कर कार्रवाई करेगी.
– सुनील भास्कार, एसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें