बरहेट : मास व्यापी श्रवणी मेला का उदघाटन उपायुक्त ए मुथु कुमार सोमवार को करेंगे. यह जानकारी प्रबंध समिति के सचिव उत्पल दत्ता ने दी. उन्होंने बताया इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
बता दें कि शिवगादी धाम लगने वाले मेले के लिए यात्री बस पड़ाव स्थल की साफ–सफाई कर दुकानों के लिए जगह आवंटित कर दी गयी है. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. वहीं जगह–जगह पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
कांवरिया पथ पर रात्रि गश्ती रहेगी तेज
शिवगादी धाम में मासव्यापी श्रवणी मेला को लेकर बरहरवा थाना प्रभारी टीएन शर्मा व रांगा थाना प्रभारी नारद पासवान ने बताया कि पश्चिम बंगाल के फरक्का व राजमहल गंगा घाट से जल भर कर कांवरिया पैदल शिवगादी धाम पहुंचते हैं. इनकी सुरक्षा को लेकर इस पथ पर पुलिस प्रशासन की रात्रि गश्ती तेज रहेगी.
साथ ही झारखंड की सीमा पश्चिम बंगाल स्थित बेवा पुल से प्रशासन तैनात रहेगा जो पल–पल की खबर थाना प्रभारी को देंगे. साथ ही सिरासिन, फुटानीमोड़, रामनगर, शुक्रवासिनी, मेहंदीडांगा, रिसौड़ मोड़, मुगलपाड़ा, बरहरवा बाजार पतना चौक, मोदीकोला, डाहुजोर, इमलीगाछी के साथ मुख्य पथ पर प्रत्येक चौक–चौराहों पर पुलिस तैनात रहेंगे.