17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग करें सहयोग, नक्सलियों पर लगेगी लगाम

मिर्जाचौकी/मंडरो : जनता के सहयोग के बिना नक्सली गतिविधि पर काबू नहीं पाया जा सकता. यह बातें एसपी अवध बिहारी राम ने रविवार को कही. मौका था मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ीखुटौना भगैया के मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला भागलपुर, गोड्डा, ग्रामीण इलाकों मे कुछ समय पहले ऐसी सूचना […]

मिर्जाचौकी/मंडरो : जनता के सहयोग के बिना नक्सली गतिविधि पर काबू नहीं पाया जा सकता. यह बातें एसपी अवध बिहारी राम ने रविवार को कही. मौका था मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के कौड़ीखुटौना भगैया के मैदान में सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का.

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती जिला भागलपुर, गोड्डा, ग्रामीण इलाकों मे कुछ समय पहले ऐसी सूचना आयी थी कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधि देखी जा रही है. प्रशासन ऐसी किसी भी गतिविधि पर नजर रखे हुए है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाके के सीधेसाधे नव जवानों को नक्सली दिग्भ्रमित कर रहा है. ऐसे असामाजिक लोगों के मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने दिया जायेगा.

उन्होंने जनता से पुलिस को सहयोग देने की अपील की और लोगों को मुख्य धारा से जुड़ने का आह्वान किया. मौके पर डीएसपी शशिभूषण, मिर्जाचौकी थाना प्रभारी हीरालाल महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी निलेश कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल के जवान उपस्थित थे.

सिमड़ा ने कौड़ीखुटौना को हराया

भगैया के आजाद क्लब कौड़ीखुटौना मैदान में रविवार को पुलिस सामुदायिक के तहत फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मैच सीमड़ा कौड़ीखुटौना के बीच खेला गया. निर्धारित समय तक दोनों टीमें 1-1 गोल कर सकी. इसके बाद अतिरिक्त समय मे पेनाल्टी शूट आउट के जरिये फैसला कराया गया.

इसमें सीमड़ा की टीम ने कौडीखुटौना को तीन के मुकाबले चार गोल से हराया. विजेता उपविजेता टीम को एसपी अवध बिहारी राम ने शील्ड देकर सम्मानित किया. मौके पर सत्यानंद, मनोज मरांडी, सुनील सोरेन, मर्शिला मुमरू, मुखिया गुमाय मुमरू, रविशंकर सिंह, अरुण सिंह, बबलू मिश्र, लक्ष्मण सिंह, जयप्रकाश तिवारी, पूर्व विधायक ताला मरांडी, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष लड्डू भगत, झामुमो के जिला सचिव पंकज मिश्र, कोषाध्यक्ष संजय मिश्र, झाविमो नेता गणोश तिवारी, संतोष सिन्हा आदि लोग उपस्थित थे.

32 प्रधान हुए सम्मानित

सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में रविवार को 32 ग्राम प्रधानों को धोती, गंजी, गमछा, छाता देकर एसपी अन्य पुलिस पदाधिकारी ने सम्मानित किया गया. सम्मान पाने वालों मे प्रधान मुंशी मरांडी, चंदन मुमरू, भोला मुमरू, मतला किस्कू सहित अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें