साहिबगंज : रेलवे विद्युत कार्यालय में कार्यरत रेलकर्मी चिरंजीत चटर्जी पिता कविंदु चटर्जी को बीती रात नौ बजे अज्ञात तीन लोगों ने रिवाल्वर का भय दिखाकर हजारों की छिनतई कर ली.
घटना के संबंध में चिरंजीत चटर्जी ने बताया कि बीती रात वह अपने घर झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वाटर नंबर 353/बीसी लौट रहे थे. इसी बीच परिषोधन केंद्र के समीप पहुंचते ही मैदान के समीप खड़े तीन युवकों ने जो मुंह में कपड़ा बांधे हुए थे.
उन्होंने 23 सौ रुपये दो सोना की अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी और मोबाइल की छिनतई कर ली. इस बाबत जिरवाबाड़ी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. थाना प्रभारी राजेंद्र राम ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.