साहिबगंज : आय व्यय का ब्योरा जमा नहीं करने वाले प्रत्याशियों को नोटिस भेजा गया है. बुधवार को प्रशासन ने बोरियो विस से तीन, बरहेट विस से छह प्रत्याशी को नोटिस दिया है. बरहेट के निर्वाची पदाधिकारी सह एसी निरंजन कुमार ने बताया कि भाजपा, झामुमो, निर्दलीय कालदा टुडू, निलान सोरेन, दिलीप मड़ैया ने ही खर्चा का ब्योरा भेजा है.
जबकि अन्य प्रत्याशी मोनिका किस्कू, सनातन मुर्मू, सिमोन मालतो, बुदान हेंब्रम, छोटा हांसदा, मंगल हांसदा ने अब तक ब्योरा जमा नहीं किया है. वहीं बोरियो विस से भी ब्योरा नहीं देने वालों में झाविमो प्रत्याशी सूर्या हांसदा, समता पार्टी के सनोती सोरेन, निर्दलीय एलियास मुर्मू शामिल हैं.