साहिबगंज : ऑल इंडिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से ड्रग एंड केमिस्ट एक्ट 1940 को बदलने की मांग को लेकर 10 मई को जिले भर की दवा दुकानें बंद रहेंगी.
यह बातें एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अमर नाथ चौधरी ने मंगलवार को बैठक में कही. उन्होंने कहा कि इसका खासा असर जिले के 300 दवा दुकानें थोक एवं खुदरा सहित अन्य दुकानों पर भी पड़ेगा. साहिबगंज जिले में हर दिन 40 से 50 लाख रुपये की दवा का कारोबार होता है.
एसोसिएशन के अनुसार सरकार अंग्रेजों द्वारा बनाये गये फार्मेसी एक्ट 1940 में बदलाव करे. यह एक्ट 65 वर्ष पुरानी है. दवा दुकानों में फार्मासिस्ट की बाध्यता को समाप्त किया जाय. क्योंकि दुकानों में पैक मेडिसीन उपलब्ध है. इसके लिए फार्मासिस्ट की जरूरत नहीं है. संशोधित नयी दवा नीति 2008 कानून में संशोधन किया जाये. इसे लागू किया गया तो कई दवाओं पर बंदिश लग जायेगी.
इससे आम लोगों को परेशानी होगी. ड्रग एक्ट को बदला गया तो दवा विक्रेताओ को मिलने वाले मुनाफे में चार से छह प्रतिशत की कमी भी आयेगी. दवा के क्षेत्र में एफडीआइ भी स्वीकार नहीं है. इस पर चर्चा की गई. मौके पर दवा व्यवसायी अनुप सिंह, रतन अग्रवाल, सुवीर सरकार, संतोष कुमार, राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, मो मुश्ताक, राजू सहित दर्जनों सदस्य उपस्थित थे.