राजमहल : राजमहल, उधवा, तालझारी, तीनपहाड़ त्न राजमहल अनुमंडल क्षेत्र में मंगलवार को दो घंटे की मूसलधार बारिश के बीच आसमानी कहर से तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि चार लोग जख्मी हो गये. बताया जाता है कि राधानगर थाना क्षेत्र के सुतियारपाडा निवासी सोनेत कुमार घोष (32) पिता गतिचंद्र घोष वज्रपात की चपेट में आकर झुलस गये.
इलाज के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां इसकी मौत हो गयी. वहीं सुतियारपाड़ा निवासी पार्वती देवी (22), बालूग्राम निवासी मोरजीना बीबी व पश्चिमी उधवा पंचायत के हडमल्ली निवासी फैनुर खातुन वज्रपात की चपेट में आ जाने से बुरी तरह घायल हो गये.
मोरजीना व फैनुर का इलाज सुतियारपाड़ा गांव में चल रहा है. वहीं तालझारी थाना क्षेत्र में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी. बोरियो के हाथीगढ़ निवासी मनोज ठाकुर(30) पिता विभिषण ठाकुर तथा राजकुमार ठाकुर (30) की वज्रपात से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, दिन के लगभग एक बजे राजकुमार ठाकुर, मनोज ठाकुर, देबू व अमित मिशन मैदान में महुआ गाछ के नीचे बैठा हुआ था.
सभी का मोबाइल चालू था. अचानक ठनका गिरने से सभी घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए पीएचसी तालझारी में भरती कराया गया. जहां से मनोज व राजकुमार को साहिबगंज रेफर कर दिया गया. साहिबगंज अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ दिया.