राजमहल : पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला अंतर्गत मेमारी थाना क्षेत्र के स्टेट बैंक से लूट मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने स्थानीय कोयला बाजार, प्राणपुर से अजगर शेख नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल्स के आधार पर स्थानीय पुलिस के सहयोग से की गयी छापेमारी में अजगर शेख की गिरफ्तारी हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तीन जून को मेमारी थाना क्षेत्र में अपराधियों ने स्टेट बैंक में डाका डाला था. इस दौरान अपराधियों ने गैस कटर से बैंक के सेफ व लॉकर को काट कर लाखों रुपये नगद व जेवरात को लूट लिये थे.
इस बाबत मेमारी थाना के सब इंस्पेक्टर शंभूथान गुहा ने बताया कि बैंक प्रबंधक के बयान पर थाना कांड संख्या 260/13 भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज व मोबाइल कॉल डिटेल्स से अजगर शेख सहित अन्य आरोपितों को चिह्न्ति किया गया है. अजगर की निशानदेही पर अन्य आरोपितों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. बंगाल पुलिस ने एसीजेएम के न्यायलय में अजगर को प्रस्तुत कर रिमांड पर ले गयी.