राजनगर : राजनगर थाना क्षेत्र के कुजु पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार चाईबासा सदर थाना क्षेत्र के आइता निवासी सौदा महाराना हाता से चाईबासा की ओर मोटरसाइकिल संख्या बीआर 20ए 8311 से जा रहा था.
इसी दौरान कुजु के समीप विपरीत दिशा से आ रही अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल समेत चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही सौदा की मौत हो गयी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे ले लिया.