बरहरवा. विद्यालय में पठन-पाठन करने वाले बच्चे अब अपने विद्यालय व आसपास हरा-भरा बनाने के लिये पौधरोपण करेंगे. शिक्षा विभाग इसमें इनका सहयोग करेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद् के निदेशक के निर्देश पर जिलेभर में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया जा रहा है. अभियान में बच्चों के साथ प्रधानाध्यापक, शिक्षक, बीआरसी कार्यालय के कर्मी सभी सहयोग कर रहे हैं. जिलास्तर पर इसकी मॉनीटरिंग भी की जा रही है. जिले में ””””एक पेड़ मां के नाम अभियान 2”””” के तहत इस वर्ष जुलाई से सितंबर के बीच जिले के 1,534 विद्यालयों में 1,35,940 पेड़-पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. जिले में तीन चरणों में चलाया जा रहा है. अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में 70, मध्य विधालयों में 100 और उच्च विद्यालयों में 150 पौधे लगाये जायेंगे. वहीं, जिले के सभी 9 प्रखंडों के सभी कोटि के विद्यालयों में यह अभियान चलाया जायेगा. अगर विद्यालय परिसर में जगह नहीं हो तो घरों, किसी सार्वजनिक स्थानों व विद्यालय की ओर जाने वाली सड़कों के किनारे भी पौधरोपण किया जा सकता है. जिसकी देख-रेख की जिम्मेदारी विद्यार्थियों एवं वहां के शिक्षक की होगी. प्रखंडवार विद्यालयों में पौधरोपण का लक्ष्य प्रखंड स्कूलों की संख्या लक्ष्य बरहरवा 206 18,048 बरहेट 213 18,957 बोरियो 228 20,292 मंडरो 149 13,261 पतना 143 12,727 राजमहल 142 12,638 साहिबगंज 123 10,647 तालझारी 161 14,329 उधवा 169 15,041 कहते हैं पदाधिकारी डीएसई कुमार हर्ष ने कहा कि जिलेभर के विद्यालयों में पौधारोपण कार्यक्रम चल रहा है और इसकी मॉनिटरिंग भी प्रत्येक दिन की जा रही है. जिले को हरा-भरा बनाने में शिक्षा विभाग भी सहयोग कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

