साहिबगंज : भाजपा विधानसभा चुनाव में 16 सीट से ज्यादा नहीं जीत पायेगी. उक्त बातें बोरियो विधायक ताला मरांडी ने रविवार को दूरभाष पर कही.
उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया. हमने झामुमो का दामन थामा है. अभी चौथे चरण की घोषणा की जा रही है. 20 से 22 नवंबर तक पांचवें व अंतिम चरण की घोषणा की जायेगी. पार्टी नेतृत्व जहां भी चुनाव लड़ने का निर्देश देगी हमें स्वीकार है. बोरियो, बरहेट हो या कोई और सीट सबसे हम लड़ने के लिए तैयार हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नारा दिया कि अबकी बार 65 पार तो आप लोग जान लें कि ग्रामीण क्षेत्रों में पार का मतलब क्षेत्र से बाहर होता है. इस बार रघुवर दास को हटा कर राज्य की जनता छत्तीसगढ़ भेजेगी और पूरे राज्य में 65 तो दूर 16 सीट भी हासिल नहीं कर पायेगी. झामुमो गठबंधन की सरकार बनेगी और हेमंत सोरेन राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे.