27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र-छात्राओं के अंदर छुपे हुनर को तरासने का महोत्सव है युवा महोत्सव : कुलपति

– समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत साहिबगंज : छात्र-छात्राओं के अंदर छुपे हुनर को तरासने का महोत्सव है युवा महोत्सव. उक्त बातें सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति डॉ प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कही. साहिबगंज कॉलेज में शुक्रवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्‍कृष का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिदो […]

– समापन समारोह में महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी शिरकत

साहिबगंज : छात्र-छात्राओं के अंदर छुपे हुनर को तरासने का महोत्सव है युवा महोत्सव. उक्त बातें सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति डॉ प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने कही. साहिबगंज कॉलेज में शुक्रवार से तीन दिवसीय युवा महोत्सव उत्‍कृष का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति सहित अन्य ने दिप जलाकर किया. वहीं, सभी अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र देकर व बुके देकर किया गया.

कुलपति श्री सिन्हा ने कहा कि छात्र छात्राओं के अंदर एक हुनर छुपा है, जिसे हम पढ़ाते नहीं, निखारने का कार्य युवा महोत्सव के दौरान करते हैं. तभी देश को अच्छे कलाकार संथाल परगना से मिल सकेगा. श्री सिन्हा ने कहा कि सभी छात्र छात्राएं समय का महत्व समझें. विश्वविद्यालय के साथ मिलकर चलें. इस तरह के कार्यक्रम से विश्वविद्यालय के साथ-साथ महाविद्यालय का महत्व बढ़ता है.

उन्‍होंने कहा कि युवा महोत्सव जैसे कार्यक्रम में हुनरमंद व प्रतिभाशाली बच्चों को निखारने का एक प्लेटफार्म है. अपनी प्रतिभा व अनुभव के साथ जीने का नया तरीका मिलेगा. गंगा किनारे बसे गौरवशाली साहिबगंज शहर के इस तरह के कार्यक्रम होना गौरव की बात है. संथाल परगना के बच्चों को थोड़ी मदद मिले तो उनकी प्रतिभा निखरकर देश विदेश में एक अच्छे कलाकार के रूप में उभर सकती है.

प्रति कुलपति डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा ने कहा कि सभी के प्रयास से इस तरह के आयोजन सफल होते हैं. कार्यक्रम में गीत, संगीत, नृत्य, कला, पेंटिंग प्रतियोगिता सहित अन्य में यूनिवर्सिटी के दर्जनों कॉलेज के छात्रों ने हिस्सा लिया है. शैक्षणिक के साथ-साथ बच्चों की प्रतिभा भी उभर कर सामने आ रहा है. कार्यक्रम के जरिए पर्यावरण के मुद्दे, प्लास्टिक, जल, वायु प्रदूषण पर ध्यान देने की आवश्यकता है. ताकि आने वाले नयी पीढ़ी को एक संदेश दे.

प्राचार्य डॉ सिकंदर यादव ने सभी छात्रों को बधाई दी और बेहतर करने की बात कही. वहीं, छात्राओं द्वारा पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया गया. मंच संचालन डॉ रंजीत कुमार सिंह व डॉ राधा सिंह ने किया. कार्यक्रम में सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के 17 कॉलेज के प्राचार्य व टीम लीडर के नेतृत्व में सैकड़ों छात्र छात्राओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

मौके पर डीएसडब्लू प्रो गौरव गांगुली, डॉ अनिल कुमार ठाकुर, डॉ ध्रुवज्योति सिंह, डॉ शफीक अहमद, प्रो सईद रिजवी, डॉ राजीव कुमार सिंह, प्रो कुणाल वर्मा, प्रो प्रकाश रंजन, डॉ यशराज सिंह, डॉ दिनेश कुमार यादव, डॉ शिव आनन्द अवस्थी, प्रो आशीष कुमार, प्रो रूपा दास, प्रो मिथलेश कुमार, प्रो मीरा चौधरी, प्रो रश्मि शर्मा, प्रो सिदाम सिंह मुंडा, प्रो अनूप साह, प्रो संजीव सिंह, प्रो राहुल संतोष, प्रो डॉ नीतेश वर्मा, प्रो नईम अख्तर, प्रो बीरू केशरी सहित एनएसएस व एनसीसी सदस्य शालिनी कुमारी, सुमन यादव, सारिका कुमारी, ज्योति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.

पारंपरिक परिधानों में निकली आकर्षक झांकी

युवा महोत्सव उत्‍कृष के तहत शुक्रवार सुबह गांधी चौक से सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय कुलपति की अध्यक्षता में रैली निकाली गयी. जिसमें सभी 17 महाविद्यालय की टीम ने हिस्सा लिया. रैली में विभिन्न कॉलेज के छात्र छात्राओं ने पारंपरिक वेश भूषा में, सर पर पगड़ी, साड़ी, पंखी, हाथो में झाड़ू लेकर, आकर्षक व पारंपरिक झांकी विभिन्न कॉलेजों की ओर से निकाली गयी. कोई भारत माता तो कोई आदिवासी परंपरा तो कोई हरियाली का संदेश देता तो कोई स्वच्छता का संदेश देते, सड़को को साफ करते हुए रैली में भारत माता की जय के नारे लगाते हुए साहिबगंज कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुआ. जहां सिकामुवि कुलपति श्री सिन्हा ने कॉलेज प्रांगण में झंडा फहराया. सभी टीम ने अपना-अपना झंडा फहराया.

समापन समारोह में शिरकत करेंगी महामहिम राज्यपाल

युवा महोत्सव उत्‍कृष के समापन समारोह रविवार 10 नवंबर को साहिबगंज कॉलेज में होगा. जिसमें झारखंड प्रदेश की महामहिम राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू हिस्‍सा लेंगी. ओवरऑल चैंपियन को पुरस्कृत करेंगी. छात्र-छात्राओं का हौसला आफजाई करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें