तीनपहाड़ : तालझारी प्रखंड के वृंदावन पंचायत के रामचौकी गांव में शनिवार रात मां आगोना काली मंदिर में ग्रामीणों ने प्रेमी युगल की शादी करायी. शादी देखने के लिए मंदिर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. पंडित राधे श्याम पांडे ने विधि विधान से प्रेमी युगल की शादी करायी.
रामचौकी गांव के चिमतो राय की 19 वर्षीय पुत्री पाटुल कुमारी व गांव के ही चिगलाल राय के 22 वर्षीय पुत्र लालू राय के बीच छह महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली तो ग्रामीणों ने दोनों का पकड़ कर शादी करा दी. मौके पर पंचायत के मुखिया सीताराम सोरेन, रतिरंजन साह, हारू पंडित, विकास मंडल, रोहित मंडल, गोविंदो मंडल सहित अन्य उपस्थित थे.