21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 बोट खरीदने के लिए मिले 50 लाख

संभावित बाढ़ से निबटने की कवायद साहिबगंज : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने साहिबगंज डीसी को 10 बोट खरीदने के लिए 49 लाख 94 हजार रुपये दिये हैं. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि 200 लाइफ जैकेट एवं 10 बोट की स्वीकृति दी गयी है. जल्द ही […]

संभावित बाढ़ से निबटने की कवायद

साहिबगंज : आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव अरुण सिंह ने साहिबगंज डीसी को 10 बोट खरीदने के लिए 49 लाख 94 हजार रुपये दिये हैं. यह बातें एसी निरंजन कुमार ने कही. उन्होंने कहा कि 200 लाइफ जैकेट एवं 10 बोट की स्वीकृति दी गयी है. जल्द ही डीसी की देख-रेख में बोट की खरीदारी होगी. बाढ़ के समय राहत सामग्री पहुंचाने एवं आपातकाल में बोट को उपयोग किया जायेगा.

ताकि राहत व बचाव में मदद मिल सके. गौरतलब है कि बाढ़ को लेकर विधायक अरुण मंडल ने कई बार सदन में आवाज उठायी थी. संभावित बाढ़ को देखते हुए सदर सीओ हीरा प्रसाद ने सदर अंचल के 12 स्थानों पर शिविर लगायी है. साथ ही पर्यवेक्षक व सहायक कर्मियों की नियुक्ति कर दी गयी है. बाढ़ से निबटने के लिए 18 सदस्य आइआरएस टीम गठित की गयी है. जो बाढ़ आपदा से निबटने के लिए हमेशा तैयार रहेंगे.

18 सदस्यीय टीम इस प्रकार है

जो इस प्रकार है डीसी ए मुथू कुमार, डीडीसी मुकुंद दास, एसी निरंजन कुमार, डीआरडीए निदेशक श्रीपति गिरि, एसडीओ महेश कुमार संथालिया, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, एसडीओ महेश कुमार संथालिया, जिला योजना पदाधिकारी रामनिवास सिंह, कार्यपालक दंडाधिकारी अगुस्टीन प्रफूल बेग, जिला नजारत उप समाहर्ता निरंजन कुमार, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी मरांडी, कार्यपालक दंडाधिकारी परमानंद वसील डांग, प्रधान चालक उत्तम कुमार महतो, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सुनील कुमार, जिला परिहवन पदाधिकारी प्रदीप तिग्गा, सैनिक जन जागृति संस्थान सह सैनिक निवास पोखरिया अशोक कुमार यादव, जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयप्रकाश झा, जिला नजारत उप समाहर्ता निरंजन कुमार, जिला पंचायत राज पदाधिकारी महेश कुमार संथालिया, कार्यपालक अभियंता ललन कुमार ठाकुर, जिला नजारत उप समाहर्ता निरंजन कुमार, शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें