सुरक्षा में सेंध, 32 ट्रक ले भागे चालक
Advertisement
प्रशासन की नाक के नीचे जारी है बालू का काला कारोबार
सुरक्षा में सेंध, 32 ट्रक ले भागे चालक जिरवाबाड़ी थाना के हाजत से भी युवक शौच के बहाने हो गया था फरार साहिबगंज : पुलिस सुरक्षा में सेंध लगना यह नयी बात नहीं है. एक माह पूर्व ही जिरवाबाड़ी थाना के हाजत से गिरफ्तार युवक शौच के बहाने बाहर निकला, फिर लौट कर वह वापस […]
जिरवाबाड़ी थाना के हाजत से भी युवक शौच के बहाने हो गया था फरार
साहिबगंज : पुलिस सुरक्षा में सेंध लगना यह नयी बात नहीं है. एक माह पूर्व ही जिरवाबाड़ी थाना के हाजत से गिरफ्तार युवक शौच के बहाने बाहर निकला, फिर लौट कर वह वापस नहीं आया. एक सितंबर की सुबह जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी व एसडीपीओ, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी के नेतृत्व में समदा घाट पर छापेमारी कर ओवरलोडड ट्रक को जब्त किया गया था. जिसका वाजपता खनन पदाधिकारी विभूति कुमार द्वारा 32 ट्रकों के नंबर सहित जिरवाबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. जिसका कांड संख्या 237/18 है. मामले में जिला खनन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी साहिबगंज, एसडीपीओ, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ओपी व सशस्त्र बल के साथ समदा घाट के पास की गयी जांच के दौरान खनिज से लदे वाहन चालकों से चालान की मांग की गयी,
परंतु चालकों ने चालान व गाड़ी के अन्य कागजात नहीं दिखाये थे. इस कारण 32 ट्रकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी. देखरेख के लिए चौकीदार को नियुक्त किया गया. साथ ही थाना द्वारा गश्ती भी करायी जा रही थी. परंतु इतनी सुरक्षा के बाद भी तीन ओवर लोडेड ट्रक का गायब हो गये. यह मामला पुलिस की सुरक्षा में सेंध जैसी बात है. यदि तीनों ट्रक गायब हो गये तो इससे सरकारी राजस्व की चोरी तो हुुई ही भारी नुकसान भी हुआ है. सूत्रों की मानें तो पहले तो उक्त जब्ती स्थल मुफस्सिल थाना क्षेत्र में आता है, फिर जिरवाबाड़ी थाना में प्राथमिकी दर्ज कैसे हुई. कहीं इसी ऊहापोह की वजह से चालक फायदा उठाकर ट्रक लेकर भागने में कामयाब तो नहीं हुए.
समदा घाट में जब्त 32 ट्रक का मामला मुफस्सिल थाना ट्रांसफर: पिछले एक सितंबर को जिला खनन पदाधिकारी द्वारा जब्त किये गये 32 ट्रकों के मामले में की दर्ज की गयी प्राथमिकी कांड संख्या 137/18 को एसडीपीओ द्वारा मुफस्सिल थाना ट्रांसफर करने की प्रक्रिया देर शाम तक जारी थी.
कहते हैं जिला खनन पदाधिकारी
एक सितंबर को गुप्त सूचना के आधार पर मेरे साथ अंचल अधिकारी साहिबगंज, एसडीपीओ साहिबगंज व थाना प्रभारी जिरवाबाड़ी ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 32 ट्रक पकड़े थे. अगर तीन ट्रक गायब हैं तो उसे ढूंढने का काम जिरवाबाड़ी थाना का है.
विभूमि प्रसाद, जिला खनन पदाधिकारी,साहिबगंज
कहते हैं थाना प्रभारी
समदा घाट मुफस्सिल थाना क्षेत्र पड़ता है. परंतु प्रशासनिक कारण से जिरवाबाड़ी थाना के सहयोग से छापेमारी की गयी थी. ट्रक के भागने की सूचना मिली है. बहुत जल्द ट्रक को जब्त कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
सीपी सिंह, थाना प्रभारी, मुफस्सिल, साहिबगंज
कहते हैं थाना प्रभारी
मामले को लेकर कोई सूचना नहीं है. यदि ट्रक गायब होने की बात आ रही है तो इसकी जांच की जायेगी.
रामानुज वर्मा, थाना प्रभारी, जिरवाबाड़ी
जिले में 93 कालाजार मरीजों के लिए बनेंगे आवास
इन प्रखंडों में बनेंगे कालाजार पीड़ित के लिए आवास
बरहेट में 17, बरहरवा में दो, बोरियो में 19, मंडरो में 17, पतना में आठ, राजमहल में सात, तालझारी में 14, उधवा में सात कालाजार पीड़ितों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाये जायेंगे. इनकी सूची डीसी को सौंपी गयी है.
प्रखंड टीम घर जनसंख्या वीएल पीकेडीएल मलेरिया टीवी कुष्ठ हाइड्रोसिल
सदर 8 5890 29450 3 0 27 1 0 4
बोरियो 13 4455 19508 60 17 1 0 0 8
मंडरो 8 4165 16062 10 7 0 0 0 3
बरहेट 17 4117 20585 16 14 2 2 0 4
पतना 15 5866 29330 9 5 10 7 1 53
बरहरवा 17 11579 55006 33 8 0 38 0 105
राजमहल 12 9088 45440 16 7 95 2 0 30
उधवा 4 5620 38560 10 6 0 6 0 6
तालझारी 11 10506 48756 62 34 1 4 0 5
कुल 105 61286 302697 219 98 136 60 1 218
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement