वर्षा तक पूरा करना था पुल निर्माण, अब लग गया विराम
राजमहल : पीडब्ल्यूडी विभाग के लापरवाही व निष्क्रियता के कारण बुधवार के दिन क्षेत्र के तीनपहाड़ लिंक रोड पर डायवर्सन टूटने के बाद विकराल स्थिति उत्पन्न हो गयी है. गुरुवार को पानी घटने के बाद सुबह से लोगों का किसी तरह आवागमन शुरू हुआ. लेकिन किसी प्रकार के वाहन का आवागमन बाधित रहा.
मालूम हो कि तीनपहाड़ लिंक रोड पर पुरानी पुलिया को तोड़कर पीडब्लूडी विभाग द्वारा 1.5 करोड़ की लागत से नया पुलिया क ा निर्माण किया जाना है. इसके लिए ड्रीम अर्थकॉन प्राइवेट लिमिटेड कं पनी को टेंडर मिला है. चार माह पूर्व पुलिया को तोड़ने के बाद आवागमन के लिए संवेदक द्वारा डाइवर्सन बनाया गया है. अभी तक पुलिया निर्माण का कार्य शुरू तक नहीं हुआ है. जबकि वर्षा से पूर्व कार्य को पूर्ण करना था.