17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार युवक की मौत

बरहरवा बाजार से सब्जी बेच कर जा रहा था घर हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 हाई स्कूल मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक की मौत ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार […]

बरहरवा बाजार से सब्जी बेच कर जा रहा था घर

हादसे के बाद भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ा
बरहरवा : थाना क्षेत्र के एनएच 80 हाई स्कूल मोड़ के समीप एक बाइक सवार युवक की मौत ट्रक की चपेट में आ जाने से मौके पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को राधानगर थाना क्षेत्र के मीरनगर गांव निवासी छोटन मंडल (18) बाइक (जेएच18इ 7833) से सब्जी बेचने के लिए बरहरवा बाजार आया था. सब्जी बेच कर घर जा रहा था. इसी दौरान हाई स्कूल मोड़ के समीप दिग्घी से फरक्का जा रहा ट्रक (एनएल01क्यू9806) ने टक्कर मार दी. इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. ट्रक चालक मौके से भागने में तो सफल रहा. रास्ते में मुगलपाड़ा के समीप बरहरवा पुलिस ने उसे पकड़ कर अपने कब्जे में ले लिया.
शव को बरामद कर बरहरवा थाना पुलिस थाने ले आयी. परिजनों को सूचित किया. इसके बाद छोटन मंडल के परिजन बरहरवा पहुंचे. शव को लेकर पोस्टमार्टम हेतु राजमहल सदर अस्पताल गये. बरहरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि दुर्घटना में छोटन मंडल के मौत के बाद ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. ट्रक को कब्जे में ले लिया है. छानबीन में जुट गयी है. शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया गया.
हेलमेट रहती तो बच सकती थी छोटन की जान
छोटन मंडल अगर बाइक चलाते वक्त हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच सकती थी. क्योंकि दुर्घटना में छोटन के सिर पर ही सबसे गंभीर चोट आयी है. अधिक रक्तस्राव होने के कारण मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि छोटन मंडल भी काफी तेज गति से जा रहा था. उसके शरीर में कहीं भी खरोंच के निशान नहीं थे. सिर में अधिक चोट आने के कारण मौत हुई है. अगर छोटन हेलमेट पहन कर बाइक चलाता तो शायद उसकी जान बच सकती थी.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel