साहिबगंज : मालदा मंडल के साहिबगंज स्थित पीडब्लूआइ कार्यालय में इंजीनियर सुकदेव तांती पिछले 29 नवंबर की शाम से लापता हैं. पुत्र अभिषेक कुमार ने नगर थाना में इसकी शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सुकदेव तांती वर्ष 2008 से साहिबगंज रेल कार्यालय स्थित पीडब्लूआई में बतौर इंजीनियर पदस्थापित थे.
इस संबंध में पुत्र अभिषेक ने पिता की अपहरण की आशंका जताते हुये बताया कि पिता 29 नवंबर को झरना कॉलोनी स्थित रेलवे क्वार्टर 322ए से मेरी मां रूबी देवी से यह कहकर निकले की ऑफिस से संबंधित रिपोर्ट जमा कर लौट जोयेंगे. लौटने के क्रम में सब्जी लेते आयेंगे, परंतु तीन दिन गुजर गये अब तक पिता जी घर वापस नहीं लौटे.
बताया कि हमलोगों ने पिता को काफी खोजने का प्रयास किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इधर, इस संबंध में नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक सुनील टोपनो ने बताया कि गायब सुकदेव तांती के पुत्र अभिषेक ने घटना की शाम मोबाइल नंबर 7004985456 पर बात हुई थी, जिस पर उन्होंने सब्जी लेकर आने की बात कही थी. पुलिस मामले की जांच कर ही है.