साहिबगंज : मालदा रेल मंडल के पीरपैंती-कहलगांव रेलवे स्टेशन के बीच रेललाइन दोहरीकरण कार्य को लेकर 28 नवंबर से 17 दिसंबर तक लिये गये मेगा ब्लॉक के कारण बुधवार को दूसरे दिन भी यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अप व डाउन की ओर जाने के लिये यात्रियों को घंटों ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.
जिसे करमटोला, मिर्जाचौकी, अम्मापाली, पीरपैंती, सकरीगली, महाराजपुर जाना था, वे छोटे वाहनों से किसी तरह चल पड़े. वहीं ट्रेनों के रद्द होने से अप व डाउन से दिन में दो सवारी गाड़ी चलने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं मेगा