21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजमहल को मिले जिला का दर्जा

आमसभा. अधिवक्ता संघ के सदस्यों व बुद्धिजीवियों ने कहा राजमहल : शहर के नयाबाजार स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में शनिवार को अधिवक्ता संघ राजमहल के तत्वावधान में राजमहल जिला बनाओ संघर्ष समिति की आम-सभा नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. आम-सभा का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता, अधिवक्ता संघ […]

आमसभा. अधिवक्ता संघ के सदस्यों व बुद्धिजीवियों ने कहा

राजमहल : शहर के नयाबाजार स्थित बिरसा मुंडा नगर भवन में शनिवार को अधिवक्ता संघ राजमहल के तत्वावधान में राजमहल जिला बनाओ संघर्ष समिति की आम-सभा नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता की अध्यक्षता में की गयी. आम-सभा का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष भावना गुप्ता, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष दीनदयाल सिंह, सचिव विनय चंद्र साहा, समाजसेवी संजीव कुमार दे, जयदेव दत्ता व सैयद अरसद नसर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. आम-सभा में राजमहल के बुद्धिजीवी व समाजसेवी शामिल हुए. नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुप्ता ने कहा कि राजमहल जिला बनने की सभी अहर्ताएं पूरी करता है, बावजूद जिला का दर्जा नहीं मिलना क्षेत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. सभी को जिला बनाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता है.

अधिवक्ता संघ के सचिव श्री साहा ने कहा कि राजमहल को जिला बनाने की मांग लंबे समय से किया जा रहा है, बावजूद आजतक कोई सरकार के द्वारा पहल नहीं की गयी है. राजमहल को जिला बनाने की मांग पर कोई भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक दल रुचि नहीं दिखा रही है. उन्होंने अनुमंडल क्षेत्र के सभी जनता से अधिवक्ता संघ के द्वारा जिला बनाओ के आंदोलन में सहयोग करने का अपील किया. अधिवक्ता अंजनी नंदन प्रसाद, मणिलाल मंडल, मो सुल्तान, केएन अग्रवाल, अशोक राम व समाजसेवी संजीव कुमार दे, प्रदीप अग्रवाल, मो आजाद, सैयद अरसद नसर, इंद्रदेव राय, संजीव गौरव ने भी राजमहल को जिला बनाने की मांग के समर्थन में अपने विचार को रखते हुए कहा कि राजमहल संयुक्त बिहार के संताल परगना जिला का सबसे पुराना अनुमंडल है जिसे आज तक जिला का दर्जा नहीं मिला है. झारखंड अलग होने के बाद से लगातार जिला बनाने की मांग को मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को पत्राचार किया गया, बावजूद किसी सरकार ने कोई पहल नहीं किया. मांग पूरी नहीं हुई तो राजमहलवासी विधानसभा रांची का भी घेराव करेंगे. मंच का संचालन अधिवक्ता अशोक राम के द्वारा किया गया.

जनप्रतिनिधि होने के नाते राजमहल को जिला बनाने के मांग पर आंदोलन में हर कदम पर वो सहयोग करेंगी. राजमहल जिला बनने से क्षेत्र का चहुंमुखी विकास होगा. मांगें जारी रहेगी.

भावना गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष

राजमहल को जिला बनाने की मांग संघ व राजमहलवासियों द्वारा वर्षों से की जा रही है, बावजूद कोई भी राजनीतिक दल, सरकार व जनप्रतिनिधि के द्वारा पहल नहीं की गयी है.

विनयचंद्र साहा, अधिवक्ता संघ सचिव

क्षेत्र के किसी भी जनप्रतिनिधि को कोस कर नहीं बल्कि एकजुट होकर एक मंच के माध्यम से राजमहल को जिला बनाने की मांग को बल देना है.आंदोलन भी करना पड़ेगा.

संजीव कुमार दे, समाजसेवी

अनुमंडल का दर्जा दिलाने में पूर्व विधायक रघुनाथ सोडानी सहित सभी अधिवक्ताओं ने अहम भूमिका निभायी थी. जिला बनाने की मांग के लिए पुन: अधिवक्ता संघ मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन करेगी.

दीनदयाल सिंह, अध्यक्ष

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें