राजमहल : राजमहल व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन एडीजे प्रथम राजीव रंजन के अध्यक्षता में किया गया. एडीजे प्रथम श्री रंजन, एसडीजेएम नीरज कुमार, एसीजेएम सत्यपाल, जेएम प्रथम आरके पांडे व अशोक कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उदघाटन किया. अदालत में 225 मामले का निष्पादन कर 57 लाख 64 हजार 270 रुपये की वसूली की गयी.
बैंक से संबंधित 165, विद्युत विभाग के तीन, एमभी एक्ट के पांच, एसडीओ के न्यायालय से 16, एसीजेएम के तीन, जेएम प्रथम के तीन, एसडीजेएम के पांच, जेएम प्रथम के छह मामले का निष्पादन किया गया. मौके पर एसडीओ चिंटूदोराई बुरू, एपीपी राजीव उपाध्याय, विद्युत जेई विदेश मांझी, अधिवक्ता अनंत कुमार राय, देवाशीष पांडे, ओमप्रकाश सिंह, शरद कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.