साहिबगंज : कुपोषित बच्चों को समुचित इलाज करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2009 में पुराने सदर अस्पताल में कुपोषण केंद्र का स्थापना किया गया. जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का इलाज किया जाता है. बुधवार को कुपोषण केंद्र में 16 बच्चे का इलाज किया जा रहा है. 20 बेड के इस अस्पताल में एक मरीज जब तक बच्चे का शारीरिक ग्रोथ बढ़ नहीं जाता है तब तक इलाज किया जाता है.
Advertisement
कुपोषण केंद्र पर हो रहा 16 बच्चों का इलाज
साहिबगंज : कुपोषित बच्चों को समुचित इलाज करने को लेकर राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2009 में पुराने सदर अस्पताल में कुपोषण केंद्र का स्थापना किया गया. जिसमें 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों का इलाज किया जाता है. बुधवार को कुपोषण केंद्र में 16 बच्चे का इलाज किया जा रहा है. 20 बेड के […]
एक डॉक्टर, 6 एएनएम व एक सेविका करती है मदद
कुपोषण केंद्र में एक डॉक्टर महमूद आलम, 6 एएनएम व एक सेविका सुनीता कार्य कर रहे हैं. 24 घंटे बच्चों का देखभाल किया जा रहा है.
भोजन में मिलता है दूध व सूजी
कुपोषित बच्चों को भोजन में सुबह दूध, सूजी, दिन में खिचड़ी, रात में दूध व सूजी बच्चों को दिया जाता है. साथ ही बच्चे के साथ रह रहे परिजन को एक सौ रुपये भोजन व अन्य की सुविधा दी जाती है.
तीन वर्षों में 1500 बच्चों का हो चुका है इलाज : कुपोषण केंद्र में 2015 में 20 बेड की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. तब से आज तक 1500 से अधिक बच्चों का इलाज किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2015 में 703, 2016 में 635, 2017 में जनवरी से अब तक 215 बच्चों का इलाज किया गया है. दवा अस्पताल से ही मिलती है.
कहते हैं डॉक्टर
कुपोषण केंद्र में प्रतिदिन बच्चों का सुबह व शाम में चेकअप किया जाता है. आहार नियमित रूप से देने का निर्देश है. अगर कोई बच्चे ज्यादा गंभीर होते है तो हायर सेंटर भेजा जाता है.
डॉ महमूद आलम, चिकित्सा पदाधिकारी, कुपोषण केंद्र सह शिशु चिकित्सक, साहिबगंज.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement