साहिबगंज : नेम निष्ठा का पर्व चैती छठ रविवार को उगते सूर्य को अघ्र्य देने के साथ संपन्न हो गया. स्थानीय गंगा तट पर अघ्र्य देने के लिए अलहे सुबह से ही श्रद्धालु जुटने लगे. बिजली घाट, पुरानी साहिबगंज घाट, गोपालपुल घाट, जनता घाट में छठ व्रतियों ने सूर्य उपासना की.
वहीं दूसरी ओर राजमहल घाट, बोरियो, मंडरो, तालझारी, बरहरवा, पतना, उधवा, बरहेट क्षेत्र में भी श्रद्धालुओं ने नदी व तालाब में उगते सूर्य की उपासना की. इस दौरान कई सामाजिक संगठनों द्वारा नि:शुल्क दुध, शरबत, दतवन वितरित किया.