बाढ़ का असर . गंगा के किनारे बसे गांव हो गये पानी-पानी, मुश्किल में जिंदगानी
Advertisement
कारगिल दियारा में डूबी मक्का फसल
बाढ़ का असर . गंगा के किनारे बसे गांव हो गये पानी-पानी, मुश्किल में जिंदगानी साहिबगंज : जिले में गंगा नदी उफान पर है. हर रोज गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है. दियारा इलाकों में गंगा का पानी फैल रहा है. इस कारण दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया. लोग […]
साहिबगंज : जिले में गंगा नदी उफान पर है. हर रोज गंगा का जल स्तर बढ़ रहा है. दियारा इलाकों में गंगा का पानी फैल रहा है. इस कारण दर्जनों गांव का संपर्क जिला मुख्यालय से भंग हो गया. लोग नाव व जुगाडू नाव से शहर आ जा रहे हैं. कारगिल दियारा में सैकड़ों एकड़ मकई की फसल बाढ़ के पानी में डूब गयी है. बढ़ते जल स्तर के कारण डरे सहमे लोग ऊंचे स्थान की तलाश में जुट गये हैं. उधर तालझारी प्रतिनिधि के अनुसार राजमहल प्रखंड के गदई दियारा के छह गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है.
ग्रामीण ऊंचे स्थान व घर पर बांस का मचान बनाकर रह रहे हैं. ग्रामीण विश्वनाथ महतो व चंदन मंडल ने बताया कि नाथु टोला, रामानंद टोला, रघवीर टोला, खसारी टोला, नारायण टोला, रामवचन टोला में पिछले एक सप्ताह से बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. प्रशासन से राहत सामग्री, चारा, नाव, राहत शिविर की मांग प्रशासन से की गयी थी. लेकिन पर्याप्त नाव की व्यवस्था नहीं की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement