स्वतंत्रता िदवस . जश्ने आजादी का 71 वां समारोह आज, लोगों में उल्लास
Advertisement
सिदो कान्हू स्टेडियम में डीसी फहरायेंगे तिरंगा
स्वतंत्रता िदवस . जश्ने आजादी का 71 वां समारोह आज, लोगों में उल्लास साहिबगंज : जिले भर में मंगलवार को जश्ने आजादी का 71वां वर्ष मनाया जायेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में 8:50 पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पूर्व 8:40 बजे सिदो कान्हू […]
साहिबगंज : जिले भर में मंगलवार को जश्ने आजादी का 71वां वर्ष मनाया जायेगा. तैयारी पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल सिदो कान्हू स्टेडियम में 8:50 पर डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया झंडोत्तोलन करेंगे. इससे पूर्व 8:40 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा. सुबह छह बजे गांधी चौक पर से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी. वहीं दूसरी ओर साहिबगंज शहर में महात्मा गांधी स्मारक, लौह पुरुष पटेल की प्रतिमा, भगत सिंह स्मारक, सुभाषचंद्र बोस स्मारक, डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक, डॉ भीमराव अांबेडकर की प्रतिमा, चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा, भीमराव आंबेडकर स्मारक और रवींद्रनाथ टैगोर की प्रतिमा पर ध्वजारोहण किया जायेगा. इसके लिए प्रशासन की ओर से जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षक, चैंबर्स ऑफ कॉमर्स,
साहिबगंज कॉलेज के प्राचार्य, स्टेशन प्रबंधक, चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, गणेश तिवारी को सौंपी गयी है. इसके अलावा सांसद विजय हासंदा बरहरवा स्थित पेट्रोल पंप के प्रांगण में, विधायक अनंत ओझा बाटा चौक पर, बोरियो विधायक ताला मरांडी बोरियो में, भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू साह साहिबगंज में, पोद्दार धर्मशाला में रामानंद साह, मछुआ सोसाइटी में मंत्री रामाधर चौधरी, जिला समादेष्टा कार्यालय में डीसी सभी थाना में थाना प्रभारी, विकास भवन में डीडीसी, जिला परिषद में जिप अध्यक्ष रेणुका मुर्मू, नगर पर्षद में नप अध्यक्ष राजेश गोंड़, कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष
झंडाेत्तोलन करेंगे.
कब कहां होगा झंडोत्तोलन
वन प्रमंडल कार्यालय में सुबह 9:45 बजे, साहिबगंज समाहरणालय में 10:05 बजे, विकास भवन में 10:20 बजे, झारखंड पुलिस जैप नौ में 10:35 बजे, पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 10:50 बजे, गृह रक्षा वाहिनी कार्यालय में 11:30 बजे, फैंसी फुटबॉल मैच शाम चार बजे से पुलिस लाइन मैदान में व संध्या छह बजे से स्थित टाउन हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण का आयोजन होगा.
बरहरवा : स्वतंत्रता दिवस को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय, सरकारी दफ्तरों में झंडोत्तोलन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. प्रखंड मुख्यालय बरहरवा में प्रमुख रूपा सोरेन, नागरिक मंच बरहरवा में बीडीओ सदानंद महतो, बरहरवा इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर कपिलदेव प्रसाद केसरी, बरहरवा थाना में थाना प्रभारी विनोद कुमार, प्रेस क्लब में रामनाथ विद्रोही, कोटालपोखर थाना में थाना प्रभारी संजीवकांत मिश्रा, पंचायत भवन कोटालपोखर में मुखिया सेलीना मुर्मू, सरस्वती शिशु मंदिर कोटालपोखर में अध्यक्ष रंजीत साह, पलासबोना में मो हेजाज, मयूरकोला में मुखिया लक्ष्मी टुडू, आगलोई में मुखिया रमजान अली, श्रीकुंड में अब्दुल जब्बार, विंदुपाड़ा में मुखिया रंजीत टुडू, दरियापुर में हजरत अली, हरिहरा में सबेरा बीवी आदि लोग झंडोत्तोलन करेंगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विभिन्न चौक-चौराहे व सड़कों पर पुलिस गश्त करती नजर आयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement