पहल . एक घंटा तक चली मैराथन बैठक, बनायी गयी रणनीति
Advertisement
तीन टीमें िमलकर करेंगी हाथी को काबू
पहल . एक घंटा तक चली मैराथन बैठक, बनायी गयी रणनीति जिले में पिछले चार माह से हाथी ने नाक में दम कर रखा है. लगातार नुकसान झेल रहे लोगों को हंटर नवाब से काफी आस है. उनकी अध्यक्षता में हाथी ड्राइव टीम जंगलों की ओर रवाना हो गयी है. साहिबगंज : हाथी को काबू […]
जिले में पिछले चार माह से हाथी ने नाक में दम कर रखा है. लगातार नुकसान झेल रहे लोगों को हंटर नवाब से काफी आस है. उनकी अध्यक्षता में हाथी ड्राइव टीम जंगलों की ओर रवाना हो गयी है.
साहिबगंज : हाथी को काबू में करने के लिये कैप्चरिंग टीम द्वारा तीन टीमें तैयार की गयी है. तीनों टीम के पदाधिकारी व सदस्य बुधवार को हाथी की खोज में बोरियो प्रखंड के कदमा के जंगलों की ओर रवाना हुए. तीनों टीम में पदाधिकारी के अलावे बाकुड़ा के हाथी भगाओ दस्ता की 18 सदस्यीय टीम, बिहार की टीम व साहिबगंज, दुमका के वन रक्षी भी शामिल हैं. गौरतलब हो कि पिछले चार माह से जिले के पहाड़ी इलाकों में हाथी ने कहर बरपा रखा है.
जंगली हाथी को काबू में करने के लिए हंटर नवाब सुबह 11 बजे साहिबगंज पहुंचे. वन विभाग के रेस्ट हाउस में हंटर नवाब, सूबे के प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन प्राणी प्रतिपालक श्रीलाल रतनाकर सिंह, वन संरक्षक दुमका एनके सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी दुमका डॉ अभिषेक, साहबगंज वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी सुबह 11:30 से 12:30 तक मैराथन बैठक की. साथ ही हंटर नवाब जिले के वन क्षेत्र की जानकारी जिले के वन क्षेत्र की जानकारी जिले के मानचित्र के माध्यम से प्राप्त किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement