साहिबगंज : संताल परगना क्षेत्र के आइजी सह रेल पुलिस महानिरीक्षक सुमन गुप्ता ने मंगलवार देर शाम साहिबगंज से रांची लौटने के क्रम में रेलवे स्टेशन पहुंची. उन्होंने जीआरपी रेल थाना का औचक निरीक्षण किया. इससे पहले ही रेल थाना में सुरक्षा चाक चौबंध बनाये रखा था. इस दौरान कई चीजों की व्यवस्था में सुधार करने का निर्देश दिया.
मालखाना में पड़े पुराने समानों को नीलामी कर हटाने की बात कही. पुराने मामले का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया. यात्रियों को स्टेशन परिसर पर हर संभव मदद करने की बात कही. कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की चूक बरदाश्त नहीं की जायेगी. थाना परिसर को साफ सुथरा रखें. इस मौके पर जिला एसपी पी मुरूगन, डीएसपी ललन प्रसाद, जीआरपी इंस्पेक्टर जुल्फिकार अली, थाना प्रभारी शिवशंकर प्रसाद सहित कई बल मौजूद थे.