13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाल निशान से महज 49 सेमी ऊपर बह रही गंगा, अलर्ट

बाढ़. उधवा व राजमहल में भी प्रशासन ने की बाढ़ से निबटने की तैयारी गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है. कई क्षेत्रों में कटाव शुरू भी हो गया है. वहीं दियारावासियों की चिंता बढ़ गयी है. साहिबगंज : […]

बाढ़. उधवा व राजमहल में भी प्रशासन ने की बाढ़ से निबटने की तैयारी

गंगा का जल स्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है. वहीं बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता तैयारी कर ली है. कई क्षेत्रों में कटाव शुरू भी हो गया है. वहीं दियारावासियों की चिंता बढ़ गयी है.
साहिबगंज : साहिबगंज में गंगा का जल स्तर अब धीरे धीरे घटने लगा है. शनिवार को गंगा चेतावनी रेखा से महज 49 सेमी ऊपर बह रही थी. केंद्रीय जल आयोग के स्थल प्रभारी रंजीत मिश्रा ने बताया कि गंगा का जल स्तर शनिवार को सुबह छह बजे 26.74 मीटर मापा गया, जो चेतावनी रेखा 26.25 मीटर से 49 सेमी ऊपर है. उन्होंने बताया कि रविवार का फोरकास्ट 26.56 मीटर मिला है. यानि 24 घंटे में 18 सेमी जल स्तर घटेगा. वहीं जल स्तर में कमी आने से दियारा क्षेत्रो में रहने वाले लाखों लोगों ने राहत की सांस ली.
बाढ़ से निबटने के लिए प्रशासन ने कसी कमर
24 घंटे के अंदर घट सकता है जल स्तर
लोगों को मिल सकती है राहत
बाढ़ में तालझारी की 3655 की आबादी हो सकती है प्रभावित
तालझारी. प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ को देखते हुए प्रखंड के सभी विभागों के तैयारी पूरी कर ली गयी है. बीडीओ धीरज प्रकाश ने बताया की प्रखंड क्षेत्र का भगियामारी, मोतीझरना, बांसकोला, अम्बाडीहा, मसकलैया, फतेहपुर, बालापोखर समेत कई गांव प्रभावित हो सकते हैं. प्रखंड क्षेत्र में 3655 की जनसंख्या प्रभावित होने की संभावना है. सभी अस्पताल व पशु अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में दवा उपलब्ध करा दिया गया है. आगामी सात अगस्त को संभावित बाढ़ से निबटने के मसले पर प्रखंड सभागार में बैठक होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें