उधवा : गंगा का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीरटोला एवं खट्टीटोला के बीच बहियार में सोमवार को कई जगहों पर कटाव शुरू हो गया है. इस कारण किसानों में फसल क्षति होने का भय सताने लगा है. बता दें कि रीधर दस नंबर कॉलोनी से प्राणपुर, पियारपुर एवं अमानत होते हुए नाकीरटोला तक कटाव रोधी कार्य किया गया है.
उल्लेखनीय है कि उधवा प्रखंड के 11 पंचायत में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में गिना जाता है. पश्चिमी उधवा दियारा, अमानत, मध्य पियारपुर, उत्तर पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी व पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर एवं पूर्वी उधवा दियारा शामिल है.