10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उधवा में भी गंगा का जल स्तर बढ़ा, कटाव शुरू

उधवा : गंगा का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीरटोला एवं खट्टीटोला के बीच बहियार में सोमवार को कई जगहों पर कटाव शुरू हो गया है. इस कारण किसानों में फसल क्षति होने का भय सताने लगा है. बता दें कि रीधर दस नंबर कॉलोनी से […]

उधवा : गंगा का जल स्तर बढ़ना शुरू हो गया है. प्रखंड क्षेत्र के उत्तर पलाशगाछी पंचायत के नाकीरटोला एवं खट्टीटोला के बीच बहियार में सोमवार को कई जगहों पर कटाव शुरू हो गया है. इस कारण किसानों में फसल क्षति होने का भय सताने लगा है. बता दें कि रीधर दस नंबर कॉलोनी से प्राणपुर, पियारपुर एवं अमानत होते हुए नाकीरटोला तक कटाव रोधी कार्य किया गया है.

उल्लेखनीय है कि उधवा प्रखंड के 11 पंचायत में बाढ़ प्रभावित पंचायतों में गिना जाता है. पश्चिमी उधवा दियारा, अमानत, मध्य पियारपुर, उत्तर पियारपुर, दक्षिण पियारपुर, उत्तर पलासगाछी, दक्षिण पलासगाछी, पूर्वी व पश्चिमी प्राणपुर, श्रीधर एवं पूर्वी उधवा दियारा शामिल है.

ऊंचे स्थानों में लोगों ने लिया शरण
मंगलवार को सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 26.84 मीटर होने की संभावना है. गंगा का जलस्तर वर्तमान समय में एक सेमी प्रति घंटा की रफ्तार से बढ़ रही है. वहीं गंगा के बढ़ते जल स्तर से दियारा क्षेत्रों में रह रहे लाखों लोगों के बीच चिंता का विषय बन गया है. अभी से ही लोग ऊंचे स्थान की तलाश में जुट गये हैं.
आधे घंटे तक रेलवे स्टेशन पर पुलिस रही परेशान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें