14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज, दो आरोपित गिरफ्तार

कार्रवाई . मामला साक्षारता मोड़ पर गोलीबारी व बमबारी का जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी व बमबारी मामले में पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ताकि घटना के दोषियों पर कार्रवाई हो सके. साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षारता मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम […]

कार्रवाई . मामला साक्षारता मोड़ पर गोलीबारी व बमबारी का

जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में हुए गोलीबारी व बमबारी मामले में पुलिस ने आरोपितों पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. ताकि घटना के दोषियों पर कार्रवाई हो सके.
साहिबगंज : जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के साक्षारता मोड़ के निकट शुक्रवार की शाम हुई गोलीबारी व बमबारी मामले में दोनों गिरोह की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगा कर अलग-अलग तीन प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मुन्ना मंडल के द्वारा दिये गये आवेदन पर विमल यादव, अंतेश यादव, केदार यादव, विरेंद्र यादव, संजय यादव, विजय यादव, पर मारपीट, जानलेवा हमला की प्राथमिकी दर्ज की गयी. वंशीधर यादव के बयान पर मुन्ना मंडल, विक्की रविदास, पप्पू मंडल, राम किशार मंडल, राम कृष्ण मंडल, मनोज मंडल, अशोक मंडल व कृष्णा मंडल को आरोपित बनाया है.
पांडव कुमार मंडल के बयान पर किशुन यादव, वंशीधर यादव, केदार यादव विमल यादव को आरोपित बनाया है. पांडव कुमार मंडल व मनोज कुमार मंडल के साथ मारपीट मामले में दो लोगों को गिरफ्तारी हुई है. इसमें किशुन यादव व वंशीधर यादव को गिरफ्तार किया गया है.पूरे प्रकरण पर जिरवाबाड़ी पुलिस व एसपी पी मुरूगन ने अपनी पैनी नजर रखे हैं. इधर देर शाम होते ही दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग आवेदन पहुंचा. वहीं पूरे मामले को लेकर एसपी ने सभी शिकायत करते ओवदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी का ओदश दिया.
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी पी पासवान ने बताया कि गोलीबारी मामले तीन अलग-अलग मामला दर्ज हुआ है. जिसमें एक पक्ष मुन्ना मंडल, दूसरा पक्ष बंशीधर यादव व तीसरा पांडव कुमार मंडल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. टीम छापेमारी कर रही है. जल्द ही सफलता मिलेगी.
दोनों गुटों में सुलग रही बदले की आग
पिछले एक दशक से साक्षारता मोड़ व चानन गांव के बीच अापसी रंजिश ने दो गुटों खूनी संघर्ष होने की आशंका तेज हो गयी है. मालूम हो कि यह दोनों गांव जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र में आते हैं. इसमें साक्षरता मोड़ के रहनेवाला बिमल यादव व चानन गांव का रहने वाला मुन्ना मंडल है, जो कभी एक साथ घूमा करते थे. परंतु गांव के किसी एक बात को लेकर तनातनी हो गयी है. अब एक दूसरे पर जानलेवा हमला करने पर उतारू हा गये हैं. मालूम हो मुन्ना मंडल ने अब तक बिमल यादव गिरोह पर तीसरी बार गोलीबारी कर माहौल गर्म कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें