23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 94 हजार सक्रिय मनरेगा श्रमिक

डीएलसीसी की बैठक में डीबीटी पर चर्चा साहिबगंज : जिले में 94,634 सक्रिय मनरेगा श्रमिक है. जिसमें 90,916 को डीबीटी से जोड़ दिया गया है. यह बातें डीएलसीसी की बैठक में एलडीएम मोहन लाल शुक्ला ने कही. शुक्रवार को विकास भवन में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की […]

डीएलसीसी की बैठक में डीबीटी पर चर्चा

साहिबगंज : जिले में 94,634 सक्रिय मनरेगा श्रमिक है. जिसमें 90,916 को डीबीटी से जोड़ दिया गया है. यह बातें डीएलसीसी की बैठक में एलडीएम मोहन लाल शुक्ला ने कही. शुक्रवार को विकास भवन में डीसी डॉ शैलेश कुमार चौरसिया की अध्यक्षता में डीएलसीसी की बैठक आयोजित की गयी. इस दौरान डीबीटी और पीएचइजीपी लोन का मामला उठा. जिसमें एलडीएम ने बताया कि 90916 खाता का डीबीटी हो गया है. 4881 खाता खुलना बाकी है. जिसमें 3000 खाता पोस्ट ऑफिस में है.
राज्य से यह बातें सामने आयी कि 3342 स्कूली बच्चों का खाता बैंकों में नहीं खुला है. जबकि बैंक बताते हैं कि नये खाते खोलने के लिये काई फार्म नहीं है. एक्टिव मनरेगा मजदूर की संख्या बढते घटते रहती है. इस पर डीसी ने कहा कि जो मनरेगा श्रमिक का प्रमाण नहीं मिलता है वैसे श्रमिक का नाम डिलिट करने की कार्रवाई करें. इस मौके पर डीडीसी नैंसी सहाय, डीपीओ रामनिवास सिंह, एलडीएम मोहन लाल शुक्ला, डीएसइ जयगोविंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि प्रमोद पांडेय, कैलाश साह आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें