Advertisement
होम सेंटर में हो डिग्री की सभी परीक्षाएं
पतना : बोहरा सीता अन्नपूर्णा महिला महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध महाविद्यालय परिसर में अपनी आवाज बुलंद की. जिसका नेतृत्व विद्यालय छात्रसंघ संयुक्त सचिव सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सोनू सिंह ने किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि डिग्री वन, टू व थ्री […]
पतना : बोहरा सीता अन्नपूर्णा महिला महाविद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध महाविद्यालय परिसर में अपनी आवाज बुलंद की. जिसका नेतृत्व विद्यालय छात्रसंघ संयुक्त सचिव सह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य सोनू सिंह ने किया. इस दौरान छात्राओं ने कहा कि डिग्री वन, टू व थ्री में विश्वविद्यालय प्रशासन होम सेंटर बनाकर हमलोगों का परीक्षा संपन्न करायें. छात्राओं का कहना है कि सुदूर क्षेत्रों से आकर दूसरे महाविद्यालयों में परीक्षा देने में हमलोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इधर छात्राओं ने संयुक्त सचिव सोनू सिंह के माध्यम से डिग्री के प्राचार्य वासुदेव कुमार साह व इंटर के प्राचार्य संतोष कुमार आर्या को ज्ञापन सौंपा. संबंध में सोनू सिंह ने कहा कि महाविद्यालय में छात्राओं के लिये होम सेंटर, बस सेवा, छात्रावास, कॉमन रूम, बिजली व्यवस्था के अलावे महाविद्यालय की अन्य समस्याओं को लेकर कुलपति डॉ मनोरंजन प्रसाद सिन्हा को अवगत कराकर समस्या का समाधान को लेकर वार्ता की जायेगी.
कहते हैं प्राचार्य
डिग्री के प्राचार्य वासुदेव साह का कहना है कि छात्राओं के लिये होम सेंटर को लेकर महाविद्यालय में किये गये आंदोलन की सूचना विश्वविद्यालय प्रशासन को दे दी गयी है. जल्द ही विश्वविद्यालय पदाधिकारी से मिलकर समस्या का समाधान किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement