लालबथानी गांव में हाथी के पैर के निशान मिले
Advertisement
हाथी लापता, खोजने में जुटा वन विभाग
लालबथानी गांव में हाथी के पैर के निशान मिले हाथी भगाओ दस्ते की तीन टीमें मंडरो व बोरियो प्रखंड के पहाड़ पर खोज रही हाथी साहिबगंज : विगत दो माह से जिले के तालझारी, बोरियो व मंडरो प्रखंड के पहाड़ों पर उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को भगाने के लिये वन विभाग के पदाधिकारी व […]
हाथी भगाओ दस्ते की तीन टीमें मंडरो व बोरियो प्रखंड के पहाड़ पर खोज रही हाथी
साहिबगंज : विगत दो माह से जिले के तालझारी, बोरियो व मंडरो प्रखंड के पहाड़ों पर उत्पात मचा रहे जंगली हाथी को भगाने के लिये वन विभाग के पदाधिकारी व हाथी भगाओ दस्ता के अधिकारी पिछले 10-12 दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे हैं. लेकिन हाथी जिला छोड़कर बाहर जाने को तैयार नहीं है. पांच जून को अंतिम बार हाथी को सदर प्रखंड के लालबथानी दियारा में लोगों ने देखा था. वन विभाग को पिछले 48 घंटा से हाथी से भेंट नहीं हुआ है.
विभाग के अनुसार हाथी फिर पहाड़ पर चढ़ गया है. इधर, बोरियो प्रखंड के घोघी गांव में सोमवार की शाम सात बजे हाथी के होने का हल्ला हुआ. ग्रामीणों ने गांव में हाथी होने की सूचना वन विभाग को फोन कर दी. सूचना मिलते ही डीएफओ मनीष तिवारी, रेंजर रवींद्र तिवारी, वन रक्षी बनवारी मोदी, जगबहादुर समेत हाथी भगाओ दस्ते की टीम आधे घंटे के अंदर घोघी गांव पहुंची. हाथी को खोजने लगे. बाद में पता चला कि भैंसा को देख किसी व्यक्ति ने हाथी होने का हल्ला कर दिया. तब जाकर वन विभाग की टीम लौटी.
क्या कहते हैं डीएफओ
वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी ने बताया कि सोमवार से हाथी का पता नहीं चल पा रहा है. सोमवार को लालबथानी में हाथी के पैर के निशान देखा गया था. फिर भी विभाग दियारा क्षेत्रों के सभी पंचायत के मुखिया व ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement