9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : युवा एनसीसी व एनएसएस से जुड़ें : राज्यपाल

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि झारखंड राज्य के युवा अधिक से अधिक संख्या में एनसीसी और एनएसएस से जुड़ें, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें.

रांची (विशेष संवाददाता). राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा है कि झारखंड राज्य के युवा अधिक से अधिक संख्या में एनसीसी और एनएसएस से जुड़ें, ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का भी सफलतापूर्वक निर्वहन कर सकें. राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. राज्यपाल श्री गंगवार गणतंत्र दिवस समारोह से झारखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले एनएसएस व एनसीसी कैडेट्स के लिए मंगलवार को राजभवन में आयोजित एट होम कार्यक्रम में बोल रहे थे.

राज्यपाल ने कहा कि एनसीसी और एनएसएस में बेटियां बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं, जो महिला सशक्तीकरण का उज्ज्वल उदाहरण है. हमारी बेटियां आज अपने साहस और नेतृत्व क्षमता से देश और समाज को नयी दिशा दे रही हैं. जो हम सबके लिए गर्व का विषय है. राज्यपाल ने सबको बधाई देते हुए कहा कि एनसीसी और एनएसएस संगठन की भूमिका राष्ट्र निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण है. ये संगठन युवाओं को सामाजिक सेवा, राष्ट्रभक्ति और अनुशासन की दिशा में प्रेरित करते हैं. रक्तदान, साक्षरता अभियान, वृक्षारोपण, स्वच्छ भारत मिशन, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे कार्यों में इनकी सक्रिय भागीदारी सराहनीय रही है.

छात्र जीवन में एनसीसी से गहरा नाता रहा

राज्यपाल ने कहा कि छात्र जीवन में उनका भी एनसीसी से गहरा नाता रहा है और सैन्य सेवा की ओर उनका झुकाव था. हालांकि आपातकाल के दौरान जेल जाने के बाद उनके जीवन ने नया मोड़ ले लिया और वे राजनीति में सक्रिय हो गये. उन्होंने कहा कि एनसीसी और एनएसएस देश की विविधता में एकता का उत्कृष्ट उदाहरण हैं, जहां भारत के विभिन्न राज्यों के छात्र-छात्राएं एकजुट होकर अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और नेतृत्व की भावना का विकास करते हैं. इस अवसर पर राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ नितिन कुलकर्णी, एनसीसी के एडीजी (बिहार-झारखंड) मेजर जनरल एएस बजाज, एनएसएस समन्वयक ब्रजेश कुमार, एनसीसी के वरीय पदाधिकारी, एनसीसी कैडेट्स एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel