रांची. आज हमारी जीवनशैली में प्लास्टिक का प्रयोग इतना प्रभावी है कि पूरा पर्यावरण गंभीर संकट से जूझ रहा है. पूरी दुनिया प्लास्टिक मुक्त अभियान में सक्रिय भूमिका निभा रही है. युवा प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतः रचनात्मक जन जागरूकता अभियान चलायें और प्लास्टिक मुक्त अभियान का अहम हिस्सा बनें. ये बातें रांची विवि के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहीं.
विजेताओं को किया गया पुरस्कृत
कुलपति शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित आर्यभट्ट सभागार में कॉलेजों व पीजी विभागों के विद्यार्थियों के बीच पर्यावरण दिवस पर आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर रहे थे. साथ ही प्लास्टिक प्रदूषण मुक्त विषय पर संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. संगोष्ठी को डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, वित्त परामर्शी अजय कुमार, तकनीकी सचिव डॉ बीके सिन्हा, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ वीएस झा और डॉ बीआर झा ने भी संबोधित किया. इससे पूर्व एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने अतिथियों का स्वागत किया. मंच संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ पूनम निगम सहाय ने किया.
ये विद्यार्थी किये गये पुरस्कृत
मौके पर भाषण प्रतियोगिता में प्रणव राम तिवारी, शालिनी सिंह व ज्योति कुमारी को पुरस्कृत किया गया. चित्रकला में राहुल तिर्की, कनकलता कुमारी व सामिया आफरीन, स्लोगन में लिसा क्लारा कुजूर, खुशी सर्राफ व शीतल रंजन, निबंध में राज नंदिनी, एनी सोरेन व अनिशा केरकेट्टा और क्विज में निधि कुमारी, शिवम कुमार प्रजापति व प्रतिमा कुमारी पुरस्कृत किये गये.
पुस्तक का किया गया विमोचन
कार्यक्रम में टीम लीडर जीतेंद्र कुमार द्वारा लिखित पुस्तक एनएसएस वॉलंटियर इज ऑलवेज एनएसएस वॉलंटियर का विमोचन कुलपति और अन्य अतिथियों ने किया. इस मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों और अतिथियों के बीच फलदार पौधों का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जय नारायण महतो, डॉ संदीप कुमार, डॉ पूनम कुल्लू, डॉ समीर कुमार पुरुषोत्तम, अंकित, अतुल, क्षणिका, रिकेष, कृति, रौनक, अंश, नेहा, कनुप्रिया, निवेदिता और नवीन आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है