प्रतिनिधि, बुढ़मू/रांची.
झारखंड की वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल है. नियोजन के साथ ही पलायन, रोजगार, कानून-व्यवस्था सहित हर पहलूओं पर सरकार विफल हो गयी है. सरकार युवाओं के साथ वादा खिलाफी की है. छात्रों को छात्रवृति का पैसा भी सरकार नहीं दे सकी है. विस्थापन और पुनर्वास जैसे विषयों पर भी सरकार गंभीर नहीं दिखती है. उक्त बातें बुढ़मू के तिरु फॉल में आयोजित कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने शनिवार को कही. उन्होंने कहा कि आजसू लड़ाई को खेत-खलिहान से सरकारी मुख्यालयों तक लेकर जायेगी. राज्य मुश्किल दौर में है. ऐसे में युवाओं को संघर्ष का रास्ता अपनाना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन मुद्दों पर संघर्ष तेज करने का आह्वान किया. समारोह में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ देवशरण भगत ने कहा की पार्टी ने बूथ स्तर पर वैचारिक कार्यकर्ताओं की फौज बनाने की तैयारी पूरी कर ली है. पार्टी सभी 81 विधानसभा में बूथ स्तर पर कार्यकर्ता को तैयार कर रही है. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख सत्यनारायण मुंडा ने की. संचालन डॉ मदन महतो ने किया. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष हसन अंसारी, महासचिव संजय मेहता, जिप अध्यक्ष निर्मला भगत, जिलाध्यक्ष संजय महतो, सत्यनारायण मुंडा, पार्वती देवी, डॉ अमित साहू, डाॅ वीणा, नागेश्वर महतो, वीरेंद्र तिवारी, एतवा उरांव, शैलेंद्र महतो, हाकिम अंसारी, रामजीत गंझू, रामेश्वर पाहन, जगजीवन, सूरज आदि मौजूद थे.कांके विधानसभा स्तरीय सम्मेलन सह मिलन समारोह में आजएू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने कहाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

