16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shibu Soren Birth Anniversary: जन्मदिन पर लोगों से जुड़ते थे दिशोम गुरु शिबू सोरेन, बांटते थे कंबल

Shibu Soren Birth Anniversary: दिशोम गुरु शिबू सोरेन अलग झारखंड आंदोलन के लिए जीवनभर संघर्ष करते नजर आए. नेमरा और धोरधोरा में आज भी बाबा शिबू सोरेन के जन्मदिन की यादें जीवित हैं.

Shibu Soren Birth Anniversary:  (नेमरा से लौट कर सलाउद्दीन ) रामगढ़ जिले के गोला प्रखंड स्थित नेमरा, धोरधोरा और आसपास के गांव के लोग पहली बार ‘बाबा’ की कमी को महसूस करेंगे. दिशोम गुरु शिबू सोरेन को यहां के लोग सम्मान से ‘बाबा’ कह कर ही संबोधित करते रहे हैं. नेमरा में दिशोम गुरु के जन्म की कई यादें में आज भी जिंदा हैं. बीते वर्ष 11 जनवरी को बाबा शिबू सोरेन का जन्मदिन मनाने के लिए नेमरा से परिवार के कई सदस्य रांची गये थे. उस कार्यक्रम में शिबू सोरेन के छोटे भाई स्व शंकर सोरेन की पत्नी दीपमनी सोरेन और बेटी रेखा सोरेन भी शामिल थीं. दीपमनी सोरेन व रेखा सोरेन ने बताया कि इस बार बाबा का जन्मदिन सादगी के साथ मनायेंगे. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जन्मदिन के अवसर पर पूरा परिवार एक साथ जुटा था. रेखा सोरेन ने बताया कि बाबा से हुई बातचीत, उनके साथ बिताये गये पल और पुरानी तस्वीरों को देखकर भावुक हो जाती हूं. परिवार के सदस्य और नेमरा के लोग इस वर्ष जन्मदिन के मौके पर बाबा को श्रद्धा के साथ याद करेंगे.

जन्मदिन पर लोगों से जुड़ते थे बाबा, बांटते थे कंबल

नेमरा गांव प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. चंदवा टुंगरी पहाड़ की तराई में स्व शिबू सोरेन का पैतृक आवास स्थित है. एक ओर ढेकाकोचा पहाड़ व दूसरी ओर बाड़ेकोचा पहाड़ की हरियाली गांव की प्राकृतिक सुंदरता को और बढ़ाती है. संथाल बहुल इस गांव में रहनेवाले संथाली परिवारों का कहना है कि स्व शिबू सोरेन की यादें आज भी गांव व लोगों के बीच जीवित हैं. स्व शिबू सोरेन के चचेरे भाई किशोरी सोरेन (70 वर्ष) ने बताया कि जन्मदिन के आसपास जब भी शिबू सोरेन नेमरा गांव आते थे, तो लोगों को बुला कर कंबल बांटते थे. वे कभी यह नहीं कहते थे कि आज मेरा जन्मदिन है. बल्कि पहले लोगों का हालचाल पूछते थे और फिर जरूरतमंदों की मदद करते थे. गांव में किसी बच्चे के जन्म की जानकारी मिलने पर संबंधित परिवार को बुला कर सहायता जरूर करते थे. बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने और नशापान से दूर रहने की सलाह देते थे. किशोरी सोरेन ने बताया कि गोतिया परिवारों के घर अगल-बगल हैं. शिबू सोरेन चाचा से मिलने अक्सर घर आते थे. एक बार अपने जन्मदिन के मौके पर वे नेमरा आये थे. उस वर्ष भी गांव के लोगों के बीच कंबल बांटे गये थे. महाजनी प्रथा व नशापान से दूर रहने का संदेश देते थे. नेमरा गांव के जागरन सोरेन, दिलको सोरेन, बिरजू सोरेन समेत कई संताली लोग आज भी बाबा के सरल स्वभाव और सामाजिक सरोकार को याद कर भावुक हो जाते हैं.

जन्मदिन पर बना था खिचड़ी, बंटते थे लड्डू

दिशोम गुरु स्व शिबू सोरेन के बचपन के साथी करम मांझी (83 वर्ष) कोरांबे पंचायत के धोरधोरा गांव के निवासी हैं. वे सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. धोरधोरा गांव नेमरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर है. करम मांझी के घर के चारों ओर आज भी घने जंगल हैं. इन दिनों वे काफी बीमार चल रहे हैं. घर के सबसे बाहर वाले कमरे में खाट पर लेटे करम मांझी को जब उनके बेटे तारकेश्वर मुर्मू ने बताया कि लोग शिबू सोरेन के बारे में बातचीत करने आये हैं, तो वे उठ कर बैठ गये. करम मांझी ने बताया कि बचपन में शिबू सोरेन के साथ पढ़ायी, खेलकूद, घूमना व महाजनी प्रथा के खिलाफ आंदोलन में वे हमेशा साथ रहे. उन्होंने बताया कि उस दौर में शिबू सोरेन का जन्मदिन हमेशा औराडीह देशवल टांड़ में मनाया जाता था. इस तिथि पर अधिकतर दोस्त वहीं जुटते थे, क्योंकि यह स्थान सभी के लिए नजदीक पड़ता था. वहां भोला बेसरा, स्व अर्जुन मास्टर व भागीरथ महतो समेत कई लोग रहते थे.

करम मांझी ने बताया कि जन्मदिन के मौके पर वहीं के दो कारीगर खिचड़ी बनाते थे. कभी-कभी लड्डू भी बांटे जाते थे. खाना-पीना के बाद चाय-पानी होता था. कई बार सभी दोस्त मिलकर स्वयं खाना बनाते थे. कोई दोस्त कॉपी-कलम लेकर आ जाता था. सभी बैठकर विचार-विमर्श करते थे व उसी कॉपी में लिखा-पढ़ी होता था. उन्होंने बताया कि एक बार ऐसा भी हुआ महाजनी प्रथा का आंदोलन चल रहा था. पुलिस से बचने के लिए शिबू सोरेन शाम होते ही धोरधोरा स्थित मेरे घर आ जाया करते थे. जन्मदिन की तिथि पर बस्ती में ही सभी संथाली लोग मिलकर साग-सब्जी का भोजन बनाये थे. वे किसी से घृणा नहीं करते थे. खाने-पीने में जो मिलता, खा लेते थे. जन्मदिन के अवसर पर बस्ती के लोग एक साथ भोजन किये थे. साथ ही आंदोलन पर बातचीत हुई थी. इसके बाद वे जैनामोड़ में रहने लगे थे. इसके बाद भी कई बार धोरधोरा में शिबू का जन्मदिन हमलोग मिलकर मनाया था.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel