रांची/ सिसई (गुमला). सिसई प्रखंड के असरो तेतराटोली गांव में धान के खेत में मवेशियों के घुसने पर विवाद हो गया. जिसके बाद दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. इस क्रम में युवक देवानंद गोप को टांगी से काटकर घायल कर दिया गया, जबकि उसके भाई भीष्म यादव ने भागकर जान बचायी. आक्रोशित लोगों ने मौके पर पहुंची पुलिस की सूमो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त कर दी. पुलिस पर पथराव भी किया गया, जिसमें एक जवान और चालक को चोट लगी है. इधर गांव में पुलिस मामले को शांत कराने में लगी हुई है. वहीं घायल का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.
महिलाओं के साथ भी मारपीट की
जानकारी के अनुसार, गांव के तीर्थ यादव, दयानंद यादव, प्रतिमा देवी, कन्हैया यादव, किरण देवी, करण यादव, करण की पत्नी, होमगार्ड प्रकाश गोप, उसकी पत्नी, अशोक गोप और उसकी पत्नी पर दूसरे गुट के लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस की सुरक्षा में खड़े देवानंद गोप पर हमला कर उसे घायल कर दिया. देवानंद को टांगी से सिर और दोनों हाथ में गंभीर चोट आयी है. पुलिस कर्मियों ने ही देवानंद को अस्पताल पहुंचाया. हमलावरों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

