पिस्कानगड़ी.
नगड़ी थाना क्षेत्र के साहेर गांव में रविवार को सुबह करीब छह बजे अज्ञात अपराधियों ने किसान राजकुमार महतो को गोली मारकर घायल कर दिया. श्री महतो अपने खेत में काम कर रहे थे. खेत में ही दो मोटरसाइकिल से चार अपराधी आये और उनके पेट में एक गोली मारकर कर फरार हो गये. घटना को अंजाम देने के बाद हड़बड़ी में अपराधी अपनी एक पल्सर एनएस बाइक वहीं छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अभिषेक कुमार राय सदल बल पुलिस घटनास्थल पहुंचे और घायल राजकुमार को इलाज के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने पूछताछ के लिए साहेर गांव के दो लोगों को थाना लायी है. पुलिस के समक्ष घायल राजकुमार महतो ने अपने चचेरे भाई ओमकार महतो पर जान से मरवाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तीन दिन पूर्व घर में उसके चाचा ब्रजनाथ महतो और चाची कलावती देवी से झगड़ा हुआ था. तब उसके चचेरे भाई ओमकार महतो ने उसे जान से मरवाने की धमकी दी थी. मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बरामद बाइक की चोरी संबंधी सनहा संदीप नाग ने खूंटी थाना में दर्ज कराया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है