रांची. लोअर बाजार थाना की पुलिस ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण और गर्भपात कराने के आरोप में दर्ज केस में गिरफ्तार 22 वर्षीय मो शारिक को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. आरोपी आजाद बस्ती का रहने वाला है. आरोपी ने पुलिस के सामने पूछताछ के दौरान युवती से प्रेम-प्रसंग की बात को स्वीकार किया है. आरोपी ने कहा कि वह अपने घर वालों की मर्जी से शादी करना चाहता था, इसलिए युवती को छोड़ दिया था. दोनों के बीच पिछले चार वर्षों से प्रेम- प्रसंग चल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी युवती को छोड़कर एक अन्य युवती से शादी करने वाला था. इस बात की जानकारी मिलने पर यौन शोषण की शिकार युवती 23 फरवरी को थाना पहुंची और मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. दर्ज केस के दौरान यौन शोषण से संबंधित तथ्य मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, हालांकि अभी गर्भपात कराने से संबंधित साक्ष्य नहीं मिले हैं. जानकारी के अनुसार युवती ने अपने बयान में पुलिस को इस बात की जानकारी दी थी कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया. इससे युवती गर्भवती हो गयी, तब आरोपी ने झांसा देकर उसका गर्भपात करा दिया. अब आरोपी शादी से उससे इंकार कर रहा है और युवती से संपर्क करना भी छोड़ दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है